
स्कूल से लौट रहे शिक्षक पर अज्ञात लोगों ने किया जानलेवा हमला
ग्रामीणों को देखकर भागे हमलावर, जमीन को लेकर चल रही थी रंजिश
गोरखपुर/संवाददाता सुदामा सिंह पटेल
गोला थाना क्षेत्र अंतर्गत पकवा पुलिया के पास कॉलेज से लौट रहे शिक्षक पर बाइक सवार बदमाशों ने हमला कर दिया जिसमें विकर्षक गंभीर रूप से घायल हो गया आस-पास के लोग जुटे तो बदमाश फरार हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल मे जुट गई।सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बड़हलगंज थाना क्षेत्र के टाड़ा गाँव के मृत्युन्जय कुमार त्रिपाठी गोला मे आवास बनवाकर रहते थे वे बेलघाट मे पंडित हरिसहाय पीजी कालेज मे शिक्षक है सोमवार को वह कालेज से लौट रहे थे कि शाम चार बजे जैसे ही उक्त गांव के पुलिया के पास पहुँचे तो बाइक पर सवार छह की संख्या मे बदमासो ने उन पर लाठी डंडे से वार कर दिया जिससे वे बाइक से गिर गए और शरीर के कई हिस्सो मे गंभीर चोट लग गई।
पुरानी जमीन के विवाद को लेकर शिक्षक पर हुआ हमला
इसी दौरान शिक्षक अपनी जान बचाने के लिए भागना चाहे तो बदमाशों ने असलहा निकाल लिया। इसी दौरान वहा आसपास के लोग जुटे तो बदमाश फरार हो गए। शिक्षक ने बताया कि गांव मे काफी पुराना जमीनी विवाद चलता है। कई बार वे लोग हमे धमकी भी दे चुके है वे लोग मुझे जान से मारना चाहते है। इस संबंध में पूछे जाने पर गोला कोतवाल राहुल कुमार सिंह ने बताया कि तहरीर मिली है। नियमानुसार कार्यवाही कि जा रही है।