
तांत्रिक द्वारा पकड़ा गया घर में घुसे दो सांप
खड्डा क्षेत्र के ग्राम मलहिया एक घर में घूम रहे थे जहरीले सांप
सुदामा सिंह पटेल/कुशीनगर
आज दिनांक 15 नवंबर 2021 को दिन में 11, बजे, हनुमानगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सभा मलहिया में दो जिंदा जहरीला सांपों को पकड़कर डब्बे में बंद कर दिया, खड्डा तहसील क्षेत्र के अंतर्गत थाना हनुमानगंज के ग्राम सभा मलहिया के ग्राम प्रधान हरिलाल ने बताया मेरे ग्राम सभा के निवासी, उमाशंकर गुप्त पुत्र खूब लाल, के एक कमरे में टेंट हाउस सजावट का सामान रखा था जिसमें कई दिनों उसी रूम के अंदर सर्रफ घूम रहे थे।
तंत्र मंत्र से पकड़े गए दो जहरीले सांप
आज सुबह टेंट हाउस का सामान निकालने के लिए जब उमाशंकर रूम के अंदर गया तू टेंट हाउस का सामान उठाते समय जहरीला सर्प दिखाई दिया उमाशंकर फौरन रूम से बाहर निकल कर शोर मचाने लगा सुर सुनने के बाद गांव के लोग इकट्ठा हुए और तुरंत सर्फ पकड़ने वाले व्यक्ति को ढूंढना शुरू कर दिया, इस पर नगर पंचायत छितौनी पथलहवा निवासी राम ह्रदय निषाद 55 वर्षीय, को मौके पर बुला कर लाए और जहरीले दोनों सर्पों को राम हिरदे निषाद ने अपने तंत्र मंत्र से पकड़ कर अपने हाथों में लहराते हुए गांव से बाहर निकल कर एक प्लास्टिक के डिब्बे में रखकर जंगलों में छोड़ने के लिए लेकर चला गया, जिंदा दो सरफु को हाथ में पकड़े हुए राम हिरदे निषाद 55 वर्षीय ,फोटो