
वन्य जीव का शिकार कर माँस बेचने वाले दो कसाई हुए गिरफ्तार
कुशीनगर पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी
कुशीनगर पुलिस अधीक्षक सचिन्द्र पटेल के निर्देशन में जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना बरवापट्टी पुलिस टीम द्वारा 10 नवंबर 2021 दिन बुधवार को मुखबिर की सूचना पर दरोगाडीह के एक छप्पर से वन्य जीव नील गाय का शिकार कर उसका मांस बेचने वाले दो कसाई आज़ाद अंसारी पुत्र रियाजुद्दीन ग्राम बन्धू छपरा थाना खड्डा एवं सज्जाद पुत्र मुहम्मद जान उर्फ रज्जाक ग्राम बासगांव थाना विशुनपुरा को गिरफ्तार किया गया
मौके से दो कसाई गिरफ्तार साथ फरार की छानबीन जारी
सात अन्य अभियुक्त अन्धेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गये । वांछित अभियुक्तों कि गिरफ्तारी के प्रयास जारी है उपरोक्त घटना के क्रम में थाना स्थानीय पर अपराध संख्या 68/2021 धारा 429 भादवि व 9/51 वन जीव संरक्षण अधिनियम पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।