
कुशीनगर पुलिस द्वारा तस्करी के 659 कछुए के साथ तीन को किया गिरफतार
पिक-अप वाहन से कछुए ले जा रहे थे तस्कर
कुशीनगर
पुलिस अधीक्षक कुशीनगर सचिन्द्र पटेल के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक रितेश कुमार सिंह के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी सदर संदीप वर्मा के कुशल नेतृत्व में जनपद में अपराध एवं अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत आज दिनांक 18 नवंबर 2021 को थाना कोतवाली पडरौना एवं वन विभाग कि संयुक्त टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर सोहरौना पेट्रोल पम्प से पिकअप वाहन से तस्करी कर ले जाए जा रहे 22 अदद बडे कछुए व 637 अदद छोटे कछुए कुल 659 अदद कछूए बरामद कर तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया ।
मुखबिर की सूचना पर कछुए के साथ पकड़े गए तस्कर
उक्त बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर स्थानीय थाने पर मुकदमा अपराध संख्या 512/2021 धारा 9, 39, 48ए, 49बी, 51 वन्य जीव संरक्षण अधिनियम व धारा 2, 69, 41, 42, 52 ए भा0 वन अधिनियम 1927 पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।