
पनियरा की जनता की यही पुकार अबकी बार विधायक आमिर खान
पनियारा की जनता ने बदली अपनी फैसला
महराजगंज
उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले के विधानसभा पनियरा क्षेत्र की जनता सपा के वरिष्ठ नेता आमिर खान को चाह रही है। सपा के वरिष्ठ नेता आमिर खान ने कहा कि बदलाव की इस बयार को परिवर्तन की आंधी में बदलकर नए उत्तर प्रदेश के निर्माण के लिए वॉइस में बाइसकिल के मिशन को सरकार बनाने के लिए लोगों से सहयोग और समर्थन की अपील की है यह कहते हुए कि नई हवा है,नई सपा है,बड़ों का हाथ,युवा का साथ अमीर खान ने कहा है कि नए युग में सरकारों का स्वरूप भी बदलना चाहिए सरकार को शासन की बल्कि जनता की सेवा करने वाला एक सर्विस प्रोवाइडर की तरह काम करने का संकल्प लेना चाहिए ऐसा करके ही हम जनहित में काम कर सकते हैं और करेंगे भी।
पनियरा की जनता ने बदला अपना फैसला
अखिलेश यादव केंद्र की मोदी सरकार और राज्य की योगी सरकार की कमियां गिनाने में व्यस्त हो गए. उन्होंने कहा कि जिन योजनाओं को लेकर बीजेपी डंका पीट रही है, उनकी जमीनी हकीकत कुछ और है. बीजेपी उज्जवला योजना के माध्यम से गरीबों तक गैस सिलेंडर पहुंचाने की बात कर रही है, लेकिन हकीकत में गैस के बढ़ते दामों की वजह से गरीब गैस सिलेंडर भरवा नहीं पा रहा है और न ही सिलेंडर का उन्हें दर्शन हो पा रहा है.
भाजपा के विकास कार्यों का जमीनी हकीकत कुछ और – सपा नेता
अखिलेश यादव ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने किसानों के साथ नौजवानों को भी धोखा दिया है. युवाओं को न रोजगार मिला और न किसानों को उनकी मेहनत का फल. भाजपा सरकार की गलत नीतियों के कारण महंगाई दिन प्रतिदिन चरम सीमा पर पहुंच रही है. सरकार महंगाई पर लगात लगाने में पूरी तरह नाकाम साबित हुई है. देश में पेट्रोल 100 रुपए लीटर के पार है, डीजल भी 100 के पार जाने वाला है. बीजेपी के सत्ता में काबिज होने के बाद यूपी में छोटे कारखाने, बड़े कारखाने गायब हो गए. उद्योग के नाम पर यूपी के साथ छल हुआ है.
यूपी में सड़क गड्ढा मुक्त नहीं है गड्ढा युक्त – सपा मुखिया
विधुत संकट पर सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि किसी को नहीं मिल रही. ग्रामीण क्षेत्रों में तो और भी बुरा हाल है. वहां के लोगों को बिजली के दर्शन ज्यादा नहीं हो रहे हैं. बुंदेलखंड में अन्ना प्रथा समाप्त होनी चाहिए थी, जिसके लिए करोड़ों रुपये खर्च करने का दावा किया जा रहा है. लेकिन जमीन पर न तो काम दिख रहा है और न ही बीजेपी काम करती दिख रही है. यूपी में सड़कें गड्ढा युक्त हैं. सड़कों को गड्ढा मुक्त करने का दावा करने वाली भाजपा सरकार काम करना भूल गई. उन्होंने कहा कि सपा की विजय रथ यात्रा 2022 में यूपी से भाजपा का सफाया करने के बाद भी थमेगी।