उत्तर प्रदेशकुशीनगर

प्राथमिक स्वास्थ केन्द्र पर दवाओं की अभाव को लेकर मरीजों में मची हाहाकार

चिकित्सक सेटिंग की दवा की पर्ची लिखने मे मशगुल

कुशीनगर

एक तरफ जहाँ केन्द्र एवं प्रदेश सरकार के द्वारा स्वास्थ सुविधाओ को बेहतर से बेहतर चिकित्सकिय व्यवस्था को सुधार करने के लिए निरन्तर प्रयास किया जा रहा है। वही प्राथमिक स्वास्थ केन्द्र सुकरौली में काफी दिनो से आवश्यक जरूरी जनउपयोगी दवाओ का वितरण न करना, स्वास्थ्य सुविधाओ के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है साथ ही साथ स्वास्थ्य विभाग के जिम्मेदार अधिकारीयों द्वारा एक तरह से सरकार को आईना दिखाने का कार्य किया जा रहा है।

स्वास्थ्य विभाग द्वारा सरकार के दावे को किया जा रहा है फेल

यहां तक कि इस अस्पताल मे मामूली दवा पैरासिटामाल टेबलेट तक नही है, जरूरी दवाओं के अभाव के कारण गरीब एवं असहाय, निरीह मरीजो को दवा नही मिलने से काफी आक्रोश व्याप्त है। लोग मन ही मन सरकार को कोस रहे हैं तथा सरकार के दावों को खोखला बता रहे हैं। दूसरी तरफ स्वास्थ के चिकित्सको द्वारा धड़ल्ले से मंहगी एवं सेटिंग की दवा लिखी जा रही है।जिसमें अधिकाधिक एम आर द्वारा लाभ प्राप्त होता है, मजबूरन मरीजों को सेटिंग की दवा खरीदना पड़ रहा है, सबसे बड़ी बात तो यह है कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा लिखी पर्ची की दवा सिर्फ स्वास्थ्य विभाग के गेट पर स्थित मेडिकल स्टोर पर ही मिलता है, सुकरौली के किसी भी मेडिकल स्टोर पर स्वास्थ्य विभाग के डॉक्टरों द्वारा लिखी गई पर्ची पर दवा नहीं मिलती है।

सीएमओ से बात कर दवा उपलब्ध कराने का प्रयास करूगाँ – पवन केडिया

इस सम्बंध मे स्वास्थ केन्द्र के ट्रेनर फार्मासिस्ट एवं चिकित्साधिकारी डाoविपिन गौतम जी से वार्ता करने पर बताया गया कि यहाँ काफी दिनो से जरूरी दवा का अभाव है यहाँ तक पीसीएम टेबलेट तक नही है।जबकि कोविड-19 का टिका प्रतिदिन लगाया जाता है।डॉ गौतम ने कहां आज दवाओ की सूची बनायी जायेगी। इस सम्बन्ध मे सामूदायिक स्वास्थ केन्द्र के प्रभारी चिकित्साधिकारी डा० हेमन्त कुमार वर्मा से दवाओ के अभाव को लेकर दूरभाष वार्ता करने पर डा० वर्मा ने बताया कि जरूरी दवाओं का इण्डेन बनाकर लखनऊ मुख्यालय से आज रजिट्रेशन करा दिया जायेगा। कल तक सभी जरूरी दवाए पीएचसी पर आ जायेगा तो दवा का सुचारु से वितरण शुरू हो जायेगा l

इस तरह से जिम्मेदरानो के द्वारा चुनावी वर्ष मे सरकार की छबि धुमिल करने के साथ- साथ स्वास्थ सुविधाओं के साथ खिलवाड़ भी किया जा रहा है।क्षेत्रीय विधायक पवन केडिया से मोबाईल के माध्यम से संपर्क  करके उन्हे जानकारी दी गयी तो उन्होंने कहा कि मुझे पीएचसी सुकरौली पर दवा न मिलने व अभाव की जानकारी नही थी।अभी मै मुख्य चिकित्साधिकारी कुशीनगर से वार्ता करके सभी आवश्यक दवाओ को उपलब्ध कराने की कार्यवाही कर रहा हूँ।
अगर सूत्रों की माने तो सुकरौली स्वास्थ्य विभाग के रहमो करम पर तमाम फर्जी मेडिकल स्टोर, पैथोलॉजी, एक्सरे, अल्ट्रासाउंड सेंटरों के साथ-साथ तमाम प्राइवेट हॉस्पिटल धड़ल्ले से संचालित हो रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button