
राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने उपजिलाधिकारी के माध्यम से महामहिम को सौंपा ज्ञापन
खड्डा तहसील के प्रांगण में कार्यकर्ताओं द्वारा 6 सूत्री मांगों को लेकर सौंपा गया ज्ञापन
राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) मोर्चा के बैनर तले कुशीनगर इकाई के कार्यकर्ताओं ने 6 सूत्री मांगों को लेकर खड्डा तहसील के प्रांगण में उपजिलाधिकारी खड्डा के माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति महोदय को ज्ञापन सौंप नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग के जिलाध्यक्ष कुशीनगर राधेश्याम कुशवाहा द्वारा किया गया, विरोध प्रदर्शन करते हुए कार्यकर्ताओं ने बताया कि जाति आधारित जनगणना कराने, किसान विरोधी तीन काले कृषि कानून को वापस लेने, ईवीएम का बहिष्कार, बैलेट पेपर से चुनाव कराने, के लिए ज्ञापन सौंपा गया है।
मांगों को पूरा न होने पर दिया आंदोलन की चेतावनी
अगर हमारी मांगों पर ध्यान नहीं दिया गया तो आगे की चरणों में हम आंदोलन करने के लिए बाध्य हैं। ज्ञापन कर्ताओं में राधेश्याम कुशवाहा बहुजन मुक्ति पार्टी के साथ रामचंद्र बौद्ध, रमाशंकर कुशवाहा, भंते प्रज्ञाशील, आशा देवी, मंजू देवी, चानमती देवी, शंकर कुशवाहा, उपेंद्र भारती, जितेंद्र भारती, भन्ते धम्मरतन आदि कार्यकर्ता मौके पर उपस्थित रहे