
अनियंत्रित ट्राली के रौंदने से बाइक ध्वस्त बाल बाल बचे लोग
खड्डा पनियहवा मार्ग के बीच की घटना
खड्डा कुशीनगर
खड्डा थाना क्षेत्र अंतर्गत खड्डा पनियहवा मार्ग के बीच जखनिया चौराहे पर तेज रफ्तार से आ रही ट्रैक्टर ट्राली ने आज सुबह के समय ट्रैक्टर से ट्राली की कुंडी निकल जाने के कारण सड़क के किनारे खड़ी बाइक को कुचलते हुए बिजली के खंभे पर ठोकर मार खड़ी हो गई वहीं बगल के दुकान पर बैठे लोग बाल-बाल बच गए।
पनियहवा के तरफ से तेज रफ्तार से आ रही थी ट्रैक्टर ट्राली
बताते चलें कि आज 14 नवंबर 2021 कि सुबह क्षतिग्रस्त खड्डा पनियहवा मार्ग पर पनियहवा के तरफ से मैराथन दौड़ लगाते हुए आ रही ट्रैक्टर ट्राली जखनिया चौराहे के पास आते ही अनियंत्रित हो गई जिसके कारण ट्रैक्टर से ट्राली निकलकर जखनिया चौराहे पर सड़क के किनारे खड़ी एक बजाज डिस्कवर बाइक को रौंदते हुए बिजली के खंभे से लड़कर रुक गई।
वहीं पास में ही बैठे लोग बाल-बाल बच गए प्राप्त सूचना के अनुसार मौके पर पहुंची खड्डा थाने की पुलिस ने ट्रैक्टर और ट्रैक्टर चालक को थाने ले आई है।