
भगवा रक्षा परिषद द्वारा मंदिर के प्रांगण में किया गया दीप प्रज्वलित
लखरावे मंदिर के प्रांगण में किया गया दीप प्रज्वलन कार्यक्रम
आनंद मणि त्रिपाठी/कुशीनगर
रक्षा परिषद के तत्वाधान में दीपावली की पूर्व संध्या पर पडरौना नगर के लखरावे माता के मंदिर प्रांगण में दीप प्रज्वलन का कार्यक्रम रखा गया और उसके पश्चात् संगठन का बैठक हुआ जिसमे संगठन के विस्तार के बारे में चर्चा किया गया।
आगामी कार्यक्रम के लिए सबका सुझाव और तैयारी के बारे में जानकारी लिया गया जिसमे संगठन के जिला सदस्यता प्रभारी अखण्ड प्रताप सिंह , पडरौना विधानसभा अध्यक्ष श धर्मराज प्रजापति , पडरौना नगर उपाध्यक्ष मानेंद्र दुबे , पडरौना नगर मंत्री प्रतिक श्रीवास्तव ,
आगामी त्योहारों को लेकर लिया गया आवश्यक सुझाव
ग्रामसभा पिपरा जटामपुर अध्यक्ष अंकित ठाकुर , ग्रामसभा उपाध्यक्ष राहुल वर्मा , ग्रामसभा महामंत्री रवि तिवारी , ग्रामसभा उपाध्यक्ष कुलदीप पटेल , ग्रामसभा उपाध्यक्ष रतन पटेल , ग्रामसभा कार्यकारिणी सदस्य अनूप जायसवाल , तमकुहि ब्लॉक मंत्री रितिक उपाध्याय , करमैनी ग्रामसभा अध्यक्ष रूपेश सिंह , अमरवा खुर्द ग्रामसभा अध्यक्ष दिवाकर राय , रजवटिया ग्रामसभा अध्यक्ष विशाल कुशवाहा आदि लोग मौके पर मौजूद रहे |