
पशुओं के लिए की गई अलाव द्वारा आग से घर जलकर खाक
आग की चपेट में आने से भैस झुलसी मौके पर गाय कि मौत
एसके भारती/कुशीनगर
नेबुआ नौरंगिया क्षेत्रअंतर्गत विजई छपरा गांव में शनिवार की रात फुस के घर में बांधे गये पशुओं को मच्छरों से बचाव के लिए जलाए गए अलाव के आग से आग लग जाने के कारण घर के साथ घर में बांधी गयी एक गाय और एक भैंस बुरी तरह झुलसी गयी । ग्रामीणों के शोरगुल करने पर मदद करने आये लोगो ने काफी मशक्कत के बाद किसी तरह से आग पर काबू पाया।
नेबुआ नौरंगिया क्षेत्र के एक घर में लगी आग
बताते चले कि शनिवार की रात 8 बजे के करीब ग्राम सभा विजई छपरा निवासी विद्यावती पत्नी स्व० राजेन्द्र सिंह के फुस की झोपड़ी में रह रहे पशुओं को मच्छरों से बचाव के लिए जलाए गए अलावा की आग से झोपड़ी में आग लग गई। जिससे घर सहित उसमे बांधी गयी एक भैस बुरी तरह से झुलस गयी और एक गाय जल गई। शोरगुल करने पर लोगो ने काफी मसक्कत के बाद किसी तरह से आग पर काबू पाया।
आग ने की लाखों की संपत्ति क्षति
गृह स्वामी ने बताया कि इस आगजनी की घटना में लाखो रुपये का नुकसान हुवा है। तथा हमारे दुधारू पशु भी बुरी तरह से झुलस गए हैं। खबर लिखे जाने तक पशु डॉक्टर अभिरंजन गिरी ने मरे हुवे गाय का सैम्पल लेकर चिकित्सीय परीक्षण हेतु लेकर चले गए।