
गांव में नही पहुंचे नामित जांच अधिकारी शिकायतकर्ता हुए मायूस
विकास कार्यों की जांच के लिए की गई थी शिकायत
एसके भारती/कुशीनगर
विशुनपुरा विकासखंड के रामनगर ग्रामसभा में बीते पंचायती कार्यकाल के दौरान करवाये गये विकास कार्यों की जांच कराने के लिए नामित अधिकारी के निर्धारित समय पर जांच करने न पहुंचने से शिकायतकर्ता को मायूस होना पड़ा।
जिला उद्यान अधिकारी को मिली थी ग्राम की जांच
उक्त गांव निवासी अभय कुमार दीक्षित ने मुख्य विकास अधिकारी को प्रार्थना पत्र देंकर बीते पंचायती कार्यकाल के दौरान ग्राम पंचायत में करवाये गये विकास कार्यों में भारी अनियमितता का आरोप लगाते हुवे शिकायती पत्र देकर जांच करवाने का मांग किया था। मामले को संज्ञान में लेते हुवे मुख्य विकास अधिकारी ने जिला उद्यान अधिकारी को मौके पर पहुंचकर जांच करने का निर्देशित किया था। जिसके क्रम में सोमवार को जिला उद्यान अधिकारी को गांव में पहुंचकर जांच करना था।
शिकायतकर्ता द्वारा जांच अधिकारी का पूरा दिन किया गया इंतजार
शिकायतकर्ता पूरे दिन जांच टीम का इंतजार करते रहे, परंतु जांच टीम मौके पर नही पहुंची, जिससे शिकायतकर्ता मायूस हो गए।