उत्तर प्रदेशकुशीनगर

नगर पंचायत में व्याप्त भ्रष्टाचार को लेकर सभासदों ने किया धरना प्रदर्शन

प्रर्दशन के दौरान किया गया ऐलान

खड्डा/कुशीनगर

नगर पंचायत खड्डा में विगत वर्षों से व्याप्त भ्रष्टाचार, वर्षों से नहीं हुई बोर्ड की बैठक , चेयरमैन का नगर में न रहने, अधिशासी अधिकारी की मनमानी, सरकारी जमीन को अवैध तरीके से चेयरमैन पुत्र द्वारा बेचने सहित बारह सूत्रीय मांगों को लेकर नगर पंचायत के सभासदों ने नगर के सुभाष चौक पर आज धरना प्रदर्शन कर कल से आमरण अनशन शुरू करने को कहा है। सभासदों ने अपने मांग पत्र के जरिए यह मांग किया है कि बीते डेढ़ वर्ष से बंद वाटर ए टी एम चालू किया जाय,तीन वर्षों से लगातार अनुपस्तिथ चल रही चेयरमैन के सूचना रजिस्टर, मानचित्र, जन्म एवं मृत्यु प्रमाण पत्र, वर्क ऑर्डर, सूचना रजिस्टर सहित अन्य दस्तावेज पर किये गए हस्ताक्षर की जांच उच्चच अधिकारियों की टीम संगठित कर कराने, नगर पालिका एक्ट 1916 की धारा 89 के तहत वार्ड संख्या 1 की सभासद श्रीमती इंदु देवी की अध्यक्षता में धरना स्थल पर ही बोर्ड की बैठक कराने,  अधिशासी अधिकारी और अध्यक्ष द्वारा अपने बचाव में शासन को भेजे गए स्पष्टीकरण को सभासदों के समक्ष प्रस्तुत करने, सभासदों की आपत्ति के बाद एक वर्ष पूर्व हुए जांच के बाद गेटों के सुंदरीकरण वाले टेंडर प्रक्रिया को निरस्त करने, सोलर लाइट के नाम पर अपने रिश्तेदार के फर्म पर डेढ़ करोड़ रुपए के किए गए भुगतान, खड्डा सर्वीस सेंटर पेट्रोल पंप से फर्जी तरीके से करोड़ों रुपए के डीज़ल एवं पेट्रोल खरीद के मामले, बोर्ड द्वारा प्रस्तावित ई टेंडर के माध्यम से होने वाले शॉपिंग मॉल की जगह गलत तरीके से दुकान निर्माण, नगर पंचायत के अरबों रुपये के सरकारी भूमि को अध्यक्ष एवं ई ओ द्वारा अवैध ढंग से बेचने के मामले में जांच के बाद दोषी करार किए जाने के बाद भी अभी तक एफ आई आर दर्ज न होने, चेयरमैन के वित्तीय पावर को सीज किये जाने सहित गरीबों के लिए बांटे जाने वाले कम्बल में हुए घोटाले में कार्यवाही न होने का आरोप लगाते हुए धरना प्रदर्शन कर अगलेेे दिन से आमरण अनशन जारी रखने का ऐलान किया है।

धरना प्रदर्शन कर दूसरे दिन से आमरण अनशन का किया ऐलान

धरना प्रदर्शन में संतोष तिवारी, भगवती शरण पाण्डेय, कैलाश भारती, मधोक गुप्ता, पशुपतिनाथ रौनियार, शिवशंकर गुप्त,गजेंद्र यादव उर्फ पिंटू, संजय गुप्ता, अनील गुप्ता, महादेव चौधरी सहित नगर के नागरिक उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button