
विद्युत विभाग के संविदा कर्मियों ने शुरू किया आंदोलन
सात सूत्रीय मांगों को लेकर विधुत संविदा कर्मचारी बैठे धरने पर
कुशीनगर
कुशीनगर जनपद अंतर्गत विधुत विभाग के संविदा कर्मचारियों ने सात सूत्रीय मांगों को पूरा करने के लिए अधिक्षण अभियन्ता कार्यालय कसया पर अपना आंदोलन शुरू किया, संगठन का आरोप है कि उन्हें लेबर का अनुबंध कर नियमित कर्मचारियों की तरह हाई बोल्टेज की लाइनों व ब्रेकरों का कार्य कराया जाता हैं।
बार-बार ज्ञापन सौंपने के बाद भी बहरी सरकार नहीं सुनती है हमारी आवाज
संगठन की सात सूत्रीय मांगों के आधार पर मानदेय बढ़ाते हुए उन्हें तथा उनके परिवार को भी समस्त सुविधाएं दी जाने की मांग रखी तथा सुरक्षा उपकरण सहित त्वरित उपचार की बात रखते हुए ज्ञापन सौंपा। संविदा कर्मचारियों ने यह भी आरोप लगाया कि बार बार ज्ञापन देने के बाद भी सरकार उनकी समस्याओं को नजरअंदाज कर रही हैं जिसके कारण हम जिलामुख्यालयो पर कार्य बहिष्कार करते हुए धरना प्रदर्शन जारी रखेंगे।
इस प्रदर्शन में उपाध्यक्ष रामकृपाल सिंह अर्जुन सिंह मन्नू चौहान मिंटू गुप्ता सत्यनारायण चौरसिया सदानंद यादव संजीव त्रिपाठी अमेरिका बाल गोविंद यादव प्रमोद कुमार सिंह विनय गुप्ता भगवंत विश्वकर्मा गुलाब चंद्र मद्धेशिया सत्येंद्र चतुर्वेदी निखिल उपाध्याय पवन कुमार सिंह मनोहर कुमार राकेश चौधरी अनीष राव प्रमोद कुमार सहित 150 संविदाकर्मी आंदोलन में उपस्थित रहे।