उत्तर प्रदेशकुशीनगर

कांस्टेबलों ने ट्रक चालक को धमकी देते हुए एफसीआई गोदाम पर मचाया हड़कंप

ट्रक चालक ने कांस्टेबलों द्वारा रुपया मांगने और मारने पीटने की बताई बात

संवाददाता अर्जुन गुप्ता
कुशीनगर जनपद के खड्डा तहसील क्षेत्र अंतर्गत एफसीआई गोदाम नेबुआ नौरंगिया के राशन ट्रक चालक का आरोप है कि तीन कांस्टेबलो द्वारा गाली देते हुए हमसे रिश्वत मागा गया जिसका विरोध करने पर चालक को मारा पिटा गया।
नाराज चालको ने 23 अक्टूबर 2021 दिन शनिवार को हडताल कर पुलिस के खिलाफ विरोध प्रर्दशन करते हुए आरोपी तीनो पुलिसकर्मियों के विरुद्ध कानूनी कार्यवाही करने की मांग जिला प्रशासन से करने लगे। मामले को संज्ञान में लेते हुए उपजिलाधिकारी ने आश्वासन पर चालकों द्वारा किए गए हडताल को समाप्त कराया।

ट्रक चालक ने गाड़ी चेक कर मारने पीटने तथा रुपए मांगने का कांस्टेबलों पर लगाया आरोप

प्राप्त जानकारी के अनुसार नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर पेट्रोल पम्प के पास स्थित एफसीआई गोदाम के ट्रक चालक अर्जुनहा से सरकारी राशन लेकर शुक्रवार देर शाम को गोदाम पर आ रहा था तभी एक बाइक पर सवार नशे मे धूत तीन पुलिस कर्मी ट्रक को रोककर गाली देते हुए गाडी चेक किया और चालक को मारे पिटे चालक वहां से जब गाडी लेकर गोदाम पर पहुचा तो वहां भी पुलिस कर्मी पहुच गए और गाली गलौज करते हुए एक हजार रुपए की मांग करने लगे भयभीत ट्रक चालक ट्रक छोडकर भाग गया वहीं गोदाम के बगल मे काटा पर मौजूद एक मजदूर को कांस्टेबलों द्वारा गाली देते हुए धमकाया गया।

उपजिलाधिकारी के आश्वासन पर खत्म हुआ हड़ताल

पीड़ित चालक ने कांस्टेबलों का नाम रखते हुए बताया कि कांस्टेबलों द्वारा हमसे गाली गलौज और मारपीट की गई है। गाली गलौज के दौरान किसी ने गाली गलौज का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।शनिवार की सुबह नाराज ट्रक चालक केदार पटेल शाहीद, रहमत,बलिराम,विनोद,नियाज,पशुराम आदि ट्रक चालको का समूह कार्य छोडकर हडताल पर बैठ गए और तीनो पुलिस कर्मियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की मांग को लेकर प्रर्दशन करने लगे,गोदाम पर मौजूद कर्मचारी दिव्याशुं जायसवाल के द्वारा एसडीएम से घटना के बारे मे अवगत कराया गया,एसडीएम खडडा अरविंद कुमार द्वारा कार्रवाई का आश्वासन देकर हडताल को खत्म कराया गया।

मामला उच्च अधिकारियों के संज्ञान में

वहीं प्रभारी निरीक्षक गिरजेश उपाध्याय का कहना है कि मामला संज्ञान मे है जिसकी शिकायत उच्चाधिकारियों से कि जाएगी इस सम्बंध मे खडडा एसडीएम अरविंद कुमार कहना है मेरे आश्वासन पर हडताल खत्म हुआ है इस मामले को कुशीनगर पुलिस अधीक्षक को अवगत करा दिया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button