
चोरी के वारदात पर से नहीं उठ पा रहा है पर्दा पीड़ित का आरोप
पंचायत के दौरान मामले को रफा-दफा के बाद उल्झी है गुत्थी
खड्डा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बन्धू छपरा में विगत माह पहले एक घर में हुए चोरी को लेकर खड्डा थाने में पीड़ित पक्ष द्वारा नामजद प्रार्थना पत्र देकर दोषियों के विरुद्ध कार्यवाही हेतु न्याय की गुहार लगाई गई थी जिसके पश्चात ग्राम के सम्मानित लोग एवं पंचगणो के समक्ष हुए पंचायत में विपक्ष द्वारा गुनाह कबूल करते हुए चुराये हुए कुछ सामान वापस किया गया वहीं पंचों द्वारा बाकी का सामान नहीं देने पर दण्ड के रूप में पैसा देने का समझौता के दौरान मामले को गंभीरता से रफा-दफा किया गया।
पंचायत द्वारा लगाए गए दण्ड का पैसा नहीं मिलने पर पीड़ित पक्ष ने दी संबंधित को सूचना
विपक्ष द्वारा बाकी का पैसा वापस करने के लिए कुछ दिन का समय की मुहल्त मांगा गया मांगे गए मुहल्लत की अवधि पूरी होने के बाद पीड़ित द्वारा पैसे मांगने पर विपक्ष द्वारा कोई ठोस जवाब नहीं दिया गया जिसके कारण पीड़ित पक्ष ने आरोप लगाते हुए पुनः थाने में सूचना दे निर्यात की गुहार लगाई है। सनद रहे कि चोरों द्वारा चुरायी गई गहनों की बेचें जाने की जगह भी निशानदेही पर चिन्हित हो चूका है जिसपर पर्दा है।