
नायब तहसीलदार द्वारा कई जगहों का किया गया औचक निरीक्षण
धान क्रय केंद्र, प्राथमिक व जूनियर विद्यालय, बीएलओ का किया गया निरीक्षण
खड्डा/कुशीनगर
खड्डा तहसील क्षेत्र अंतर्गत नायब तहसीलदार खड्डा द्वारा प्राइमरी व जूनियर विद्यालय भुजौली, बीएलओ नौगांवा, धान क्रय केंद्र खड्डा का औचक निरीक्षण किया गया।
प्राथमिक व जूनियर विद्यालय का निरीक्षण
बता दें कि आज दिनांक 23 नवंबर 2021 दिन मंगलवार को नायब तहसीलदार खड्डा कुंदन वर्मा द्वारा कई जगहों पर औचक निरीक्षण किया गया जिसमें भुजौली बाजार स्थित प्राइमरी व जूनियर विद्यालय का निरीक्षण किया गया और विद्यालय के प्राचार्य एवं अध्यापकों की उपस्थिति देखी गई निरीक्षण के दौरान बच्चों के मध्यान्ह भोजन के बारे में जानकारी लेते हुए भोजन कर रहे बच्चों को विद्यालय द्वारा दिए गए भोजन का निरीक्षण किया तथा खुद मिड डे मील के भोजन करके गुणवत्ता की सुधि ली जिसमें दाल में ज्यादा नमक को लेकर नमक समान मात्रा में डालने के लिए सुझाव दिया।
तत्पश्चात नौगांवा ग्राम के बीएलओ से मिलकर मतदाता सूची का निरीक्षण करते हुए 18 वर्ष से ऊपर के नए मतदाताओं को जोड़ने संबंधी तथा अन्य बिंदुओं पर निर्देश दिए गए जिससे आने वाली विधानसभा चुनाव को सफलतापूर्वक कराया जा सके।
धान क्रय केंद्र बीएलओ का किया गया निरीक्षण
इसी क्रम में खड्डा धान क्रय केंद्र का भी निरीक्षण किया गया जिसमें धान क्रय केंद्र रजिस्टर की निगरानी करते हुए 11 किसानों द्वारा विक्रय किए गए 364 कुंटल धानों के बारे में जानकारी लेकर फोन के माध्यम से किसान अमिमय और विनोद सिंह से संपर्क साधते हुए धान विक्रय संबंधित बातों को पूछा गया तथा धान विक्रय करने में किसी प्रकार की हुई और सुविधाओं के विषय में किसानों से चर्चा की गई।