
उपजिलाधिकारी खड्डा ने खाद्य विभाग की विपणन शाखा का किया औचक निरीक्षण
धान क्रय संबंधित भुगतान में मिली कमियां
एसके भारती/कुशीनगर
विकास खण्ड नेबुआ नौरंगिया अंतर्गत लक्ष्मीपुर में स्थित खाद्य विभाग का विपणन शाखा का उपजिलाधिकारी खड्डा ने मंगलवार की दोपहर बाद औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण में मिले हुवे कमियों पर सख्त हिदायत देते हुवे अतिशीघ्र सुधार करने का निर्देश दिया।
कमियां देख संबंधितो को दी सुधार की चेतावनी
मंगलवार को दोपहर बाद खड्डा तहसील कार्यालय में जाते वक्त उपजिलाधिकारी खड्डा उपमा पाण्डेय ने नेबुआ नौरंगिया विकास खण्ड के लक्ष्मीपुर में स्थित खाद्य विभाग का विपणन शाखा का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उनको उक्त शाखा में कुछ कमियां मिली, जिसमें संबंधितों को अतिशीघ्र सुधार करने की सख्त हिदायत देते हुवे चली गयी।खड्डा एसडीएम ने बताया कि उक्त सेंटर पर सात किसानों से धान का खरीद हुवा है। जिसमे तीन किसानों का भुगतान पीएफएमएस के माध्यम से हो गया है। निरीक्षण के दौरान मिले हुवे कमियों को अतिशीघ्र सुधार करने का निर्देश दिया गया है।