उत्तर प्रदेशकुशीनगर

बाल दिवस पर राजेशमणि इंटरमीडिएट कालेज में  खेलकूद का किया गया

प्रतियोगिता में छात्र और छात्राओं ने बढ़चढ़ कर लिया भाग

एसके भारती/कुशीनगर

रविवार को नौरंगिया स्थित राजेश मणि इण्टर कॉलेज में बाल दिवस बहुत ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मां शारदा की प्रतिमा एवं पण्डित जवाहर लाल नेहरू की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं पुष्पार्चन करके किया गया दीप प्रज्ज्वलित करके देश के प्रति उनके योगदान की सराहना की गई। विद्यालय के प्रधानाचार्य प्रवीण कुमार दुबे ने पण्डित नेहरू जी के जीवनकाल एवं उनके देश के लिए किए गए संघर्षो के बारे में बच्चों को विस्तार से बताये।

विजेता छात्र-छात्राओं को दिया गया मेडल और प्रशस्ति पत्र

बाल दिवस के अवसर पर विद्यालय में ‘बाल-मेला’ का आयोजन किया गया, जिसमें विभिन्न प्रकार के खेल-कूद प्रतियोगिता जैसे खो-खो, कबड्डी, 100 मीटर दौड़, बाधा दौड़, सुई-धागा दौड़, जलेबी दौड़, कुर्सी दौड़, फ़ास्ट- फूड स्टाल, मेंहदी और रंगोली का आयोजन किया गया था। जिसमें बच्चों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया, जो भी बच्चें विद्यालय कैम्पस में उपस्थित थे वे बहुत ही उत्साहित थे।

प्रतियोगिता में विभिन्न प्रकार के किए गए खेलकूद

100 मीटर दौड़ में जूनियर बालक वर्ग मे कक्षा 8 के विशेष पटेल ने प्रथम, तबरेज आलम द्वितिय और सूरज कुशवाहा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। बालिका वर्ग में अर्पिता प्रथम, नंदनी द्वितीय और गरिमा तृतीय स्थान प्राप्त की।
100 मीटर दौड़ में सीनियर बालक वर्ग में आसिफ प्रथम, सतेंद्र यादव द्वितीय और राम यादव तृतीत स्थान तथा बालिका वर्ग में रुपांशी प्रथम, गुंजा द्वितीय एवं प्रिया शुक्ला तृतीय स्थान पर रही।

कला व मेहंदी प्रतियोगिता में छात्राओं ने लिया भाग

रंगोली प्रतियोगिता में कक्षा 10 में सलोनी सिंह की टीम ने प्रथम स्थान, कक्षा 8 की नन्दनी की टीम ने द्वितीय तथा कक्षा 7 की खुशी की टीम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
मेंहदी प्रतियोगिता में रिया चौबे की टीम ने प्रथम, अनामिका सिंह द्वितीय एवं रसिका सिंह ने तृतीय स्थान प्राप्त की। जलेबी दौड़ में पुष्कर रॉय ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। सुई-धागा दौड़ में काजल, रुपांशी और अमृता ने क्रमशः प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया।
बाधा दौड़ में नूरआलम और पुष्कर ने प्रथम, छात्राओं में श्वेता सिंह और काजल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
फ़ास्ट फ़ूड स्टॉल में कक्षा 11 की छत्राओं ने प्रथम,11 विज्ञान वर्ग के बालको ने द्वितीय, 11कला वर्ग के बालको ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

हस्तकला भी प्रतियोगिता में थी शामिल

हस्त-कला प्रतियोगिता में शिवम पाण्डेय की टीम प्रथम, शालू कुशवाहा की टीम द्वितीय और शबनम की टीम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कबड्डी प्रतियोगिता में कक्षा 10 की ने टीम 11 की टीम को हराकर विजेता रही। बालिका वर्ग में 12 कला वर्ग प्रिया शुक्ला की टीम ने 12 विज्ञान वर्ग के अंकिता की टीम को हराकर विजयी रही। खो -खो में नीराज अंसारी की टीम ने की टीम को हराकर विजयी रही। बालिका वर्ग में कोमल मिश्रा की टीम विजयी रही।
सभी विजयी प्रतिभागियों को मेडल एवं प्रशस्ति-पत्र प्रदान किया गया।
इस दौरान विद्यालय के समस्त शिक्षकगण सहित अनेको लोग उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button