
छठ पर्व को लेकर सुरक्षा व्यवस्था की कमान संभाली थानाध्यक्ष खड्डा
पोखरे पर मैफोर्स के साथ एसएचओ धनवीर सिंह रहे उपस्थित
अर्जुन गुप्ता/कुशीनगर
खड्डा/ कुशीनगर – छठ पर्व के त्यौहार को देखते हुए कस्बे से लेकर देहात क्षेत्रों तक प्रशासन जगह जगह छोटे से लेकर बड़े तिराहे पर तत्परता से अपने दायित्वों का निर्वहन करते दिखी नगर पंचायत खड्डा में स्थित जटाशंकर पोखरे पर हजारों की संख्या में माताएं उपस्थित रहीं बताते चलें कि माताएं अपने पुत्र की लंबी उम्र के लिए निर्जल व्रत रखते हैं और पूजा का थाल सजाए हुए छठ पोखरे पर पहुंचकर सूर्य भगवान कि पूजा अर्चना करती हैं इस बार छठ के त्यौहार को मद्देनजर देखते हुए पहले से ही अपने दायित्वों के प्रति सजगतापूर्वक एक एक पर नजर टिकाए खड्डा थाना प्रभारी धनवीर सिंह मैफोर्स के साथ आए हुए व्रत्ति माताएं एवं व्रति बहनो की सुरक्षा व्यवस्था में लगे रहे जिससे आने जाने में कोई असुविधा ना आए इस मौके पर एसआई रामाशंकर सिंह यादव, कांस्टेबल उमाशंकर यादव, कांस्टेबल मोटू यादव कांस्टेबल कैलाश यादव के साथ खड़ा थाने के अन्य फोर्स मौके पर उपस्थित रह कर सुरक्षा व्यवस्था में लगे रहे।