
सफाई कर्मचारी संघ कुशीनगर ने 5 सूत्री मांगों को लेकर जिलाधिकारी कुशीनगर को सौंपा ज्ञापन
14 विकासखंड के सफाई कर्मचारी संघ मौके पर रहे उपस्थित
कुशीनगर
पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ उत्तर प्रदेश के बैनर तले कुशीनगर इकाई के 14 विकासखंड के सफाई कर्मचारियों द्वारा 16 नवंबर 2021 को विशाल रैली निकालकर जिलाधिकारी कुशीनगर को पांच सूत्री मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा।
14 विकास खंड के सफाई कर्मचारी संघ द्वारा सौंपा गया ज्ञापन
इसी क्रम में विकासखंड खड्डा के सफाई कर्मचारी संघ द्वारा स्वर्णा विद्यालय से विशाल रैली निकालकर जिलाधिकारी कुशीनगर कार्यालय पर एकत्र होकर सभी विकास खंडों से आए हुए सफाई कर्मचारियों के साथ मिलकर ज्ञापन सौंपने में मौजूद रहे विकासखंड खड्डा अंतर्गत ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ के
ब्लॉक अध्यक्ष रंजन कुमार साहनी खड्डा के साथ संरक्षक सुनील कुमार पांडे, संयोजक रामचंद्र प्रसाद, उपाध्यक्ष नागेंद्र गुप्ता, वरिष्ठ उपाध्यक्ष वीरेंद्र प्रसाद, मीडिया प्रभारी प्रेम लाल शर्मा, संगठन मंत्री रामजी प्रसाद, संयुक्त मंत्री रमेश प्रसाद के साथ कार्यकारिणी सदस्यों में राजकुमार गौड़, विनोद तिवारी, शंभू चौहान, सुनील कुमार गौतम, अनिल कुमार चौधरी आदि सफाई कर्मचारी मौके से उपस्थित रहे।