
तीन काले कृषि कानूनों की वापसी भाजपा की करारी हार : शाहिद लारी
कृषि आंदोलन के आगे झुकी भाजपा सरकार, की कानून वापसी की घोषणा
कुशीनगर
सरकार द्वारा किसानों के प्रति तीन काले कानून को पास करने को लेकर अनवरत धरने पर बैठे किसान भाजपा सरकार द्वारा कानून वापसी की घोषणा से एक उम्मीद की किरण दिख रही हैं।
किसान आंदोलन के आगे झुकी भाजपा सरकार
भाजपा ने 3 काले कृषि कानूनों से गरीबों किसानों को पूंजीपतियों के गुलाम बनाना चाहा, सड़कों पर कील लगाई, बाल खीचते कार्टून बनाए, किसानों पर जीप चढ़ाई लेकिन किसान नही डरे नही झुके।
लगातार चुनावों और उपचुनावों में भाजपा की करारी हार और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की विजय रथ यात्रा में उमड़ रहे जनजनसैलाब को देखकर भाजपा को अपनी करारी हार का एहसास हो गया है।
अतः डैमेज कंट्रोल के लिए काले-क़ानून वापस लेने की घोषणा की गई है।
भाजपा बताए सैकड़ों किसानों की मौत का जिम्मेदार कौन है?
दोषियों को सज़ा कब मिलेगी?
जनता 2022 में एक एक किसान की मौत का हिसाब लेगी
इस संबंध में कुशीनगर जनपद के समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता ने भाजपा सरकार पर निशानाा साधते कहा कि इस तानाशाही सरकार किसानों केे आगे एक ना एक दिन नतमस्तक होनाा ही था आखिरकार आगामी विधानसभा चुनाव के आते ही किसानोंं के आगे विवश हो गई सरकार।