
लगातार 22 वर्षों से आयोजित होता है रावण दहन व मेला
ऐतिहासिक बना रावण दहन व क्षेत्रीय मेला लखुआ लखुईं
अर्जुन गुप्ता/ कुशीनगर
कुशीनगर जनपद के विकासखंड खड्डा अन्तर्गत ग्राम सभा लखुआ लखुईं के कुट्टी टोला हनुमान मंदिर के प्रांगण में असत्य पर सत्य की विजय को लेकर बने हुए रावण के पुतले को फुंका गया ग्रामीणों के अनुसार लगभग 22 वर्षों से लगातार यहां रावण का पुतला फूंकने तथा मेला का आयोजन का कार्यक्रम किया जा रहा है।
इस मेंला में हिंदू मुस्लिम एकता का मिसाल देते हैं लोग
रावण का पुतला फूंकने तथा मेले का आनंद लेने के लिए आस पास के गांव बिशनपुरा बुजुर्ग, नवल छपरा, कोप जंगल, छितौनी जंगल, लंगडी, भजन छपरा, बहोर छपरा, बंजारी पट्टी आदि ग्रामों के महिला पुरुष तथा बच्चें दिखाई दिए।
मेले के आयोजन में मेला संयोजक संतोष पासवान ग्राम प्रधान लखुंआ लखुई, मेला वरिष्ठ अध्यक्ष रामप्यारे कुशवाहा ग्राम प्रधान बिशनपुरा बुजुर्ग, मेला वरिष्ठ उपाध्यक्ष बेचू कुशवाहा, मेला अध्यक्ष रवि आलम खान, मेला उपाध्यक्ष संग्राम सिंह यादव ग्राम प्रधान बहोर छपरा, महामंत्री इम्तियाज अंसारी, सचिव मोतीलाल गुप्ता, दंगल अध्यक्ष मदन कुशवाहा व हामिद अंसारी, कोषाध्यक्ष अखिलेश कुशवाहा व विवेकानंद, दंगल उपाध्यक्ष संतोष चौधरी व नरसिंह कुशवाहा, उप रक्षामंत्री राहुल कुशवाहा आदि के साथ सुरक्षा दृष्टि से खड्डा थाने के एसआई जीए लाल, हेड कांस्टेबल पदुम नाथ सिंह, हेड कांस्टेबल मोहन सिंह ने सुरक्षा व्यवस्था की कमान संभाली।