उत्तर प्रदेशकुशीनगर

भावी विधायक प्रत्याशी तमकुहीराज संजय कुमार राय ने कहा मैं नेता नहीं आपका बेटा हूं

दिल्ली की तरह अपने विधानसभा क्षेत्र तमकुहीराज में करेंगे विकास

कुशीनगर/संवाददाता एम रिजवी

कुशीनगर जनपद के विधानसभा 331 तमकुहीराज के आम आदमी पार्टी के समर्थित विधायक पद के प्रत्याशी संजय कुमार राय पूर्व अध्यक्ष छात्र संघ किसान पी जी कालेज सेवरही कुशीनगर ने किया क्षेत्र भ्रमण कर लोगों का हाल जाना और अपने पक्ष चुनाव चिन्ह झाड़ू पर बटन दबाने व मतदान करने की अपील की उन्होंने प्रेसवार्ता में बताया की राष्ट्रीय अध्यक्ष अरविंद केजरीवाल के निर्देश पर आम आदमी पार्टी 331से समर्थित प्रत्याशी हु हम विधायक बनते है

मत देने के लिए जनता से की अपील

जनता मौका देती है तो दिल्ली की तरह अपने विधानसभा क्षेत्र तमकुहीराज में विकास करेंगे तथा सबसे पहले बिजली के समस्या व रोड़ व गान्ना के समस्या का समाधान करेंगे विधानसभा क्षेत्र हो रहे भ्रष्टाचार का व्यवस्था ठीक करेंगे तथा पुल, पुलिया, सड़क , व स्वास्थ्य विभाग में भी ठीक करेंगे, उद्योग के संबंधित समस्याओं को सदन में उठाने का काम करेंगे तथा निस्वार्थ भाव से क्षेत्र का विकास करेंगे इस बार जनता प्रदेश में सरकार में परिवर्तन चाहती है दस वर्ष से तमकुहीराज के जनता परेशान हैं अगर क्षेत्र के लोगों ने मौका दिया तो विकाश की गंगा इस विधान सभा क्षेत्र तमकुहीराज में बहेगी आगे तमकुहीराज विधानसभा क्षेत्र में तरह तरह के लोग चुनाव लड़ रहे हैं व निवर्तमान विधायक भी चुनाव लड़ रहे हैं जनता सब देख रही है उनकी जमानत जब्त हो जाएगी तथा विभिन्न क्षेत्रों में भ्रमण किए बांस गांव, गौरी जगदीश,हरीहरपुर पथरवा, माधोपुर,बसडीला,, समउर बजार, सहित विभिन्न क्षेत्रों में भ्रमण किए विधानसभा क्षेत्र में खुशी की लहर है

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page