
सुधा सोसायटी के द्वारा प्रतिभा सम्मान कार्यक्रम का किया गया आयोजन
किसान इण्टर काॅलेज पिपरा में हुआ प्रतिभा आयोजन
एसके भारती/कुशीनगर
किसान इण्टर कालेज पिपरा बाज़ार में सुधा सोसायटी के द्वारा प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि देवरिया सांसद व पूर्व प्रदेश अध्यक्ष रमापति राम त्रिपाठी के द्वारा माँ सरस्वती के चित्र पर पुष्पार्चन तथा दीप प्रज्वलन करके किया गया, ततपश्चात विद्यालय के प्रधानाचार्य अश्विनी कुमार पाण्डेय के द्वारा स्वागत सम्बोधन किया गया तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित डॉ० पीएन राय, जिला महामंत्री विवेकानंद पाण्डेय तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे पडरौना नगर अध्यक्ष विनय जायसवाल को माल्यार्पण करके तथा उत्तरी प्रदान कर सम्मानित किया। उक्त कार्यक्रम प्रथम स्थान पर रही मुस्कान को 2100 सौ रुपये, द्वितीय स्थान पर रहे अंकिता कुशवाहा को 1500 सौ रुपए तथा अंजली कुशवाहा को 1100 सौ रुपये का चेक प्रदान किया गया।
नगद के साथ मेडल व प्रमाण पत्र देकर किया गया सम्मानित
साथ ही साथ 20 बच्चों को सांत्वना पुरस्कार के रूप में मेडल व प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। उदबोधन के क्रम में विद्यालय के शिक्षकगण संजय गौतम, हरिन्द्र कुशवाहा, धनञ्जय कुमार, व्यास पटेल आदि ने बच्चों को प्रेरणादायक मार्गदर्शन किया।
पुरस्कार पाकर खिल उठे प्रतिभागियों के चेहरे
मुख्य अतिथि ने कहा कि सुधा सोसायटी के द्वारा आयोजित यह कार्यक्रम अत्यन्त ही सराहनीय है और सोसायटी के अध्यक्ष अंकुर तिवारी व उनके पूरे टीम को सराहना करते हुए सभी प्रतिभागियों को सम्मानित किया। कार्यक्रम के अंतर्गत विद्यालय के छात्र/छात्राओं के द्वारा अनेको मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया।
इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षकगण तथा शिक्षणेत्तर कर्मचारीगण उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन भूपेंद्र पाण्डेय व सुनील पाण्डेय ने संयुक्त रूप से किया।