
सरस्वती देवी पीजी कॉलेज खड्डा द्वारा छठ पर्व पर किया गया प्रसाद वितरण
महाविद्यालय के प्राचार्य व स्टाप प्रसाद वितरण में रहे उपस्थित
खड्डा/कुशीनगर
उपासना के महापर्व छठ पूजा पर नगर पंचायत खड्डा स्थित जटाशंकर पोखरे के प्रांगण में सरस्वती देवी पीजी कॉलेज खड्डा द्वारा स्टाल लगाकर छठ पूजा प्रसाद वितरण कार्यक्रम के माध्यम से व्रति माताओं बहनों के सहयोग के रूप में आए हुए श्रद्धालुओं एवं बच्चों को महापर्व की प्रसाद के रूप में जलपान कराया गया बता दें कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी छठ महापर्व पर महाविद्यालय परिवार द्वारा आए हुए श्रद्धालुओं को प्रसाद के रूप में जलपान कराया गया।
हर वर्ष सरस्वती देवी पीजी कॉलेज द्वारा किया जाता है प्रसाद वितरण कार्यक्रम
वहीं सुबह सूर्योदय के समय व्रतियों द्वारा सूर्य देवता की पूजा अर्चना कर व्रत पूर्ण होने के बाद माताओं एवं बहनों के लिए जलपान की भी व्यवस्था की गई थी इस मौके पर प्राचार्य दीपक मिश्रा, उप प्राचार्य विभा सिंह, पंडाल प्रभारी अभिषेक श्रीवास्तव, दीपक शास्त्री, गौरव त्रिपाठी, अजीत मद्धेशिया, राकेश कुशवाहा, अमरनाथ कुशवाहा, पवन कुशवाहा, बलराम चौधरी, राघवेंद्र मिश्र, सविता श्रीवास्तव, के पी सिंह, संदीप श्रीवास्तव आदि महाविद्यालय के स्टाप उपस्थित रहे।