
उत्तर प्रदेशकुशीनगर
खड्डा थाने के प्रांगण में पीस कमेटी की हुई बैठक
ईद मिलादुन नवी त्यौहार को लेकर हुई बैठक
जश्ने ईद मिलादउन नबी, त्यौहार को लेकर, खड्डा थाना प्रभारी धर्मवीर सिंह की, अध्यक्षता में, खड्डा थाने के प्रांगण में, पीस कमेटी की बैठक कर, शासन द्वारा दी गई,
गाइडलाइन को समझाते हुए, कहा गया कि, त्योहार पर किसी प्रकार की, उडंड़ता क्षम्य नहीं है, त्यौहार को सकुशल मनाते हुए, शांति व्यवस्था बनाए रखें, बैठक में थाना प्रभारी, धनवीर सिंह के साथ, कस्बा एसआई रमाशंकर सिंह यादव, एस एस आई भगवान सिंह, कांस्टेबल उमाशंकर यादव, कांस्टेबल मटरू यादव, तथा नगर से, तजमूल, साबिर कुरेशी, अहमद, अयूब, फिरोज, रहमत, छोटू, सोनू, क्यामुद्धीन, असलम, बिस्मिल्लाह, आदि नगरवासी उपस्थित रहे।