
वर्षों से बंद एटीएम वाटर शुद्ध पेयजल को तरह रहे यात्री
बंद एटीएम वाटर से यात्रियों को हो रही है परेशानी
खड्डा/कुशीनगर/संवाददाता आनंद मणि त्रिपाठी
नगर पंचायत खड्डा के सुभाष चौक स्थिति 1 रुपए प्रति लीटर एटीएम वाटर सालों से है नदारद एटीएम वाटर को बना दिया गया है कबाड़ो का कारखाना बताते चलें कि खड्डा नगर के सुभाष चौक पर लाखों रुपए से बने एटीएम वाटर हाथी के दांत जैसा साबित हो रहा है बताया जाता है कि सालों से एटीएम वाटर बंद है जिससे नगर में दूरदराज से आने वाले यात्रियों को शुद्ध पेयजल की दिक्कतों का सामना करना पड़ता है अब तो धीरे-धीरे गर्मी का मौसम भी आ गया है
बंद एटीएम वाटर से यात्रियों को हो रही है परेशानी
लेकिन शुद्ध पेयजल एटीएम वाटर की शुद्धि किसी भी नगर पंचायत के अधिकारियों के कानों तक जूं तक नहीं रेंग रही है जबकि कुछ लोग बताते हैं कि इस एटीम वाटर के चलने से दूरदराज से आए लोग या नगर के वासी हो उनको एक रुपए प्रति लीटर शुद्ध पेयजल मिल जाता था लेकिन अब शुद्ध पेयजल ना मिलने की स्थिति में यात्रियों को मजबूरन ₹20 खर्च कर बिसलेरी वाटर खरीदना पड़ता है जो यह एक नगर के लोग हो या दूरदराज से आए यात्रीगण या तहसील प्रशासन में फरियादी इनको इन दिक्कतों से गुजारना पड़ता है।