
कुशीनगर अंतर्गत दो बाइकों की आपसी भिड़ंत में एक की हालत गंभीर
खड्डा पडरौना मार्ग के बीच दो बाईक में हुई टक्कर
कुशीनगर जनपद के खड्डा पडरौना मार्ग के बिच भुजौली बाजार के आसपास दो बाईक सवारों के बिच हुई टक्कर में एक व्यक्ति हुआ गंभीर रूप से घायल।
जिसकी सूचना किसी व्यक्ति ने 112 नंबर की पुलिस को दे दी मौके पर पहुंची पुलिस ने हुई घटना का जायजा लिया। घायल व्यक्ति को अस्पताल ले जाने के लिए 108 नंबर एंबुलेंस को दुरभाष के माध्यम से संपर्क किया गया जिसके बाद एम्बुलेंस समय पर नहीं पहुंचा।
112 नंबर की पुलिस द्वारा घायल को पहुंचाया गया चिकित्सालय
घायल की स्थिति गंभीर देखते हुए 112 नंबर की पुलिस ने अपने गाड़ी मे बैठा कर घायल व्यक्ति को नजदीकी खड्डा समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तुर्कहा पहुंचया गया जहां चिकित्सकों द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद नाम पता पूछने पर घायल ने अपना नाम रुदल तुर्कहां निवासी बताया, 112 नंबर पुलिस द्वारा घायल को चिकित्साल्य पहुंचाने का कार्य लोगों में सराहनीय चर्चा वना हुआ है।