
ट्रक की टक्कर से एक की मौत दूसरा गंभीर रूप से घायल
मोटरसाइकिल पर सवार दो को ट्रक ने पीछे से मारी टक्कर
कुशीनगर जनपद के नगर पंचायत कप्तानगंज की स्थिति आजाद चौक के पास नासिर चिकन शॉप के सामने तेज रफ्तार से आ रही अनियंत्रित ट्रक की टक्कर से मोटरसाइकिल पर सवार बुजुर्ग महिला के गिर जाने से मौके पर मौत हो गई तथा दूसरा व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया जिसके संबंध में मृतक वृद्ध महिला के पुत्र ने थाने में लिखित प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है।
मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए जुटी अग्रिम कार्यवाही में
बताते चलें कि नगर पंचायत कप्तानगंज के आजाद चौक पर नासिर चिकन शॉप के सामने आज शुक्रवार की सुबह लगभग 10:00 बजे के करीब मथौली के तरफ से तेज रफ्तार से आ रही यूपी 53 एफ टी 6501 इंडियन ऑयल गैस की ट्रक ने मोटरसाइकिल को ठोकर मार दी जिसमें मोटरसाइकिल पर सवार वृद्ध महिला जलेशरा देवी तथा पुरुष रुपई नीचे गिर पड़े मौके पर ही वृद्ध महिला की मौत हो गई वहीं रूपई बुरी तरह घायल हो गया जिसका इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कप्तानगंज में कराया जा रहा है सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए अग्रिम कार्रवाई में जुट गई जबकि मृतक वृद्ध महिला के पुत्र सुजीत साहनी द्वारा थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।