
पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षो के बीच हुए मारपिट में एक की मौत
पुरानी रंजिश बनी खुनी संघर्ष, धरती हुई खून से लाल
एसके भारती/कुशीनगर
नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्रामसभा लीलाधर छपरा निवासी मगरू उर्फ गोलू पुत्र श्रीकांत यादव पिपरा बाजार से अपने गांव लीलाधर छपरा पहुचा ही था कि उक्त गांव निवासी भरोसी यादव के घर वालो से कहासुनी होने के बाद मारपिट शुरू हो गयी। उसी दौरान इस घटना की सूचना किसी ने डायल 112 नम्बर पुलिस को फोन कर के दे दिया।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को इलाज की दी सलाह
मौके पर पहुची पुलिस ने घायल युवक के परिवार वालो को इलाज कराने का परामर्श आदि देकर चली गयी। परिवार के लोग उक्त घायल युवक को ऑटो से पड़रौना स्थित जिला अस्पताल ले गए, जहाँ पर चिकित्सक द्वारा मरीज की स्थिति को देखते हुवे उसे गोरखपुर मेडिकल कालेज के लिए रेफर कर दिया गया। मेडिकल कालेज ले जाते समय जिंदगी और मौत से लड़ रहे युवक की रास्ते मे ही मौत हो गई। जिसके बाद परिवार के लोगो ने युवक की लाश लेकर घर चले आये।उक्त प्रकरण में नेबुआ नौरंगिया थानाध्यक्ष गिरजेश उपाध्याय से फोन के माध्यम से संपर्क किया गया, पर सम्पर्क नही हो सका।