
अपने ही थाने से हुई कार्यवाही पर थानाध्यक्ष हैं मामले से अनभिज्ञ
पीड़ित द्वारा दिए गए तहरीर पर हुई उल्टी करवाई
गौरीगंज अमेठी
थाना मुंशीगंज पुलिस के न कामयाबी के चलते दो दिन के अन्दर दूसरी घटना घटित होने का मामला प्रकाश में आया है मामला पुलिस चौकी शाहगढ़ थाना क्षेत्र मुंशीगंज के गांव कसरांवा से जुड़ा हुआ है पीड़ित विजय कुमार पांण्डे का आरोप है कि गांव के ही लोग द्वारा 4 दिसंबर को मेरे घर में आग लगा दिया गया था जिसकी सूचना मेरे द्वारा पुलिस चौकी शाहगढ थाना मुंशीगंज में दी गई थी परंतु पुलिस द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की गई उल्टा अभियुक्तों का मनोबल बढ़ाया गया 6 दिसंबर को पीड़ित बहोरखा से अपने घर आ रहा था रास्ते में सतीश कुमार , आशीष कुमार ,शिवम ,सत्यम पांण्डे द्वारा पीड़ित के ऊपर जानलेवा हमला कर दिया गया।
जानलेवा हमले की तहरीर पर उल्टा ही 151, 107, 116 की हुई कार्रवाई
पीड़ित का हाथ फैक्चर हो गया पीड़ित बेहोशी हालत में था पीड़ित की पत्नी द्वारा थाना मुंशीगंज में प्रार्थना पत्र देकर प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज किए जाने की गुहार लगाई गई परंतु पीड़ित की पत्नी की तहरीर पर ही थाना पुलिस मुंशीगंज द्वारा उल्टा धारा 151, 107, 116 की कार्रवाई कर दी गई आप इस घटना को पढ़कर समझ सकते हैं कि घर जलाना, हाथ ,पैर ,तोड़ना जानलेवा हमला करना धारा 151, 107, 116 की कार्यवाही का विषय है ऐसे में यह साफ प्रतीत होता है कि थाना पुलिस मुंशीगंज किसी अन्य अप्रिय घटना का इंतजार कर रही हैं ऐसी घटनाओं पर वह मुकदमा पंजीकृत नहीं करती है पीड़ित विजय कुमार पांडेय ने अपर जिलाधिकारी को शिकायती प्रार्थना पत्र देकर प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराए जाने की गुहार लगाई है।
इस संबंध में थानाध्यक्ष नेे कहा कि मामले की जानकारी नहीं है अगर पीड़ित मुझसे मिलता है तो प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज की जाएगी।