
बच्चों के विवाद में उग्र हुए परिजनों ने महिला व महिला के पुत्र को मारा पीटा
खड्डा थाना क्षेत्र के एक गांव में पतंग उड़ाने को लेकर बच्चों बच्चों में हुई झगड़ा
खड्डा कुशीनगर
खड्डा थाना क्षेत्र अंतर्गत बच्चों के बीच हुए विवाद को लेकर बड़ों द्वारा एक घर पर धमक गाली गुप्ता दिया जाने लगा घर के महिला द्वारा गाली नहीं देने को मना करने पर महिला को मारने पीटने लगे बीच-बचाव करने आए महिला के पुत्र को भी मारा पीटा गया।
पतंग उड़ाने को लेकर बच्चों बच्चों में हुई झगड़ा को लेकर परिजन हुए उग्र
महिला का आरोप है कि 14 नवंबर 2021 की सुबह पतंग उड़ाने को लेकर बच्चों बच्चों ने आपस में झगड़ा कर लिया इस बात से नाराज ग्राम के ही एक बच्चे के झगड़ालू परिवार द्वारा दूसरे बच्चे के घर पर धमक कर गाली गुप्ता दिया जाने लगा घर से निकली महिला द्वारा गाली देने से मना करने पर महिला को मारा पीटा गया तथा बीच-बचाव करने आय महिला के पुत्र को भी मारा पीटा गया जिसमें दोनों घायल हो गए ग्राम के लोगों द्वारा दोनों का बीच-बचाव किया गया इस संबंध में पीड़ित महिला ने खड्डा थाने पर नामजद प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है।