उत्तर प्रदेशकुशीनगर

मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए नुक्कड़ सभा एवं प्रदर्शनी का किया गया आयोजन

टीकाकरण के दौरान हस्त प्रदर्शनी का किया गया आयोजन

खड्डा/कुशीनगर

पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार खड्डा तहसील क्षेत्र के नारायणी नदी पार ग्राम सभा हरिहरपुर में स्वयं सहायता समूह की बैठक के दौरान उपजिलाधिकारी खड्डा उपमा पांडेय ने सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी लोगों को दी, साथ ही टीकाकरण, प्रदर्शनी के दौरान मतदाताओं को 2022 में विधानसभा चुनाव को लेकर मतदाता जागरूकता अभियान का आगाज किया ।उपस्थित समूह को संबोधित करते हुए उपजिलाधिकारी खड्डा उपमा पांडे ने कहा कि एक मजबूत लोकतंत्र के निर्माण में आपके एक मत का बहुत ही महत्व होता है, आप भारत के नागरिक हैं, तथा मतदान का आपको अधिकार प्राप्त है।

प्रदर्शनी के दौरान मतदाताओं को किया गया जागरूक

मतदान के समय आप अपने मताधिकार का प्रयोग सुनिश्चित कर सामान्य निर्वाचन 2022 के चुनाव में अपने मताधिकार का प्रयोग करें एवं मजबूत लोकतंत्र के निर्माण में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करें। इसी क्रम में तहसीलदार खड्डा कृष्ण गोपाल त्रिपाठी ने सामान्य वितरण प्रणाली के अंतर्गत बांटने वाले खाद्यान्न की जानकारी लिया। स्वास्थ्य विभाग की तरफ से राम प्रकाश सिंह द्वारा एनआरएलएम प्रदर्शनी लगाई गई। इस मौके पर नायब तहसीलदार खड्डा कुंदन वर्मा, खंड शिक्षा अधिकारी हिमांशु सिंह, सप्लाई इंस्पेक्टर विद्यानिवास मिश्रा, नरसिंह प्रसाद, बेचन प्रसाद, निजामुद्दीन अंसारी, रामायण प्रसाद, इजहार अंसारी, प्रधान उमा देवी सहित सैकड़ों ग्रामीणों की भीड़ उपस्थित रहीं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button