
रैन बसेरा का अब तक नहीं हुआ कोई व्यवस्था नगर पंचायत साधी हुई है चुप्पी
रैन बसेरा नहीं बनने की वजह से यात्रियों को करना पड़ रहा है ठंड का सामना
खड्डा/कुशीनगर
ठंड की शुरुआत होते ही यात्रियों एवं राहगीरों के लिए समय से ही नगर पंचायत खड्डा रैन बसेरा का पुख्ता इंतजाम कर ठंड से पूर्व ही इंतजाम कर लिया करती थी इस वर्ष अब तक रैन बसेरा का कोई ठोस इंतजाम नजर नहीं आ रहा है जिससे दूर दराज से आए यात्रियों को रात्रि के समय ठंड का सामना करना पड़ रहा है तथा रात्रि बिताने के लिए एक सुरक्षित ठिकाने को ढूंढते हुए रात्रि गुजारने को मजबूर हैं ऐसी स्थिति में लोगों को हर पल सुरक्षा प्रदान करने वाले भी अपना पल्ला झाड़ कर नींद की मजा ले रहे हैं।
पूर्व में ठंड से पहले ही रैन बसेरा का कर ली जाती थी तैयारियां
पूर्व की वर्षों में कभी नगर पंचायत खड्डा के महाराणा प्रताप चौक, सुभाष चौक, लक्ष्मी बाई चौक, शिवाजी चौक, खड्डा रेलवे स्टेशन के पास आदि जगहों पर रैन बसेरा बना कर यात्रियों तथा अन्य लोगों को सुविधा प्रदान करने का कार्य किया जाता था तथा विश्राम से लेकर आदि व्यवस्थाओं को किया जाता था लेकिन इस वर्ष अभी तक ऐसी कोई भी सुविधा नहीं दी गई है जिससे यात्री अपना रात गुजारते हुए ठंड से बच सके।
नगर पंचायत की धर्मशाला को किया गया है चिन्हित – अधिशासी अधिकारी
इस संबंध में नगर पंचायत खड्डा के अधिशासी अधिकारी से संपर्क करने पर बताया कि नगर पंचायत धर्मशाला को रैन बसेरा बनाने के लिए चिन्हित किया गया है बस चारपाई, रजाई, गद्दा आदि की व्यवस्था 1 दिन में पूरी कर दी जाएगी।
कभी यहां भी बनता था रैन बसेरा
नगर पंचायत खड्डा वार्ड नंबर 1 अंबेडकर नगर के सभासद प्रतिनिधि कैलाश भारती से संपर्क करने पर बताया कि पूर्व में रैन बसेरा का व्यवस्था ठंड से पहले ही कर लिया जाता था लेकिन अब तक रैन बसेरा का कोई व्यवस्था नहीं हुआ है जिससे यात्री ठंड में ठिठुरते हुए बैठे दिखाई देते हैं यहां तक की महाराणा प्रताप चौक पर बने यात्री विश्रामालय में भी किसी प्रकार का साफ-सफाई नहीं रहता है कि जहां यात्री अपने आप को सुरक्षित समझ सके अभी विगत दिनों पहले एक महिला गोरखपुर से अपने प्रेमी के घर पर आई थी जिसका रहने का ठिकाना ना होने की वजह से मेरे द्वारा थाना प्रभारी के कहने पर यात्री विश्रामालय में रजाई गद्दा का व्यवस्था किया गया।