
खड्डा नगर में हुआ विश्वकर्मा समाज का राष्ट्रीय महाअधिवेशन
विश्वकर्मा प्रतिमा के साथ निकाला गया प्रभात फेरी
खड्डा/कुशीनगर
नगर पंचायत खड्डा के लोहिया नगर मुहल्ला स्थित अम्बेडकर नवोदय विद्यालय परिसर में रविवार को दी अखिल भारतीय विश्वकर्मा महासभा के तत्वावधान में राष्ट्रीय महाअधिवेशन का शुभारंभ विश्वकर्मा झांकी के साथ प्रभातफेरी निकालकर किया गया। इस अधिवेशन में शामिल होने के लिए विभिन्न प्रदेशों के विश्वकर्मा प्रतिनिधि आये हुए है।
झांकी के साथ प्रभात फेरी निकालकर किया गया नगर भ्रमण
रविवार को तीन दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष छेदीलाल विश्वकर्मा द्वारा रथ पर भगवान विश्वकर्मा की प्रतिमा का पूजन किया गया। तत्पश्चात भाजपा नेता दुर्गेश्वर वर्मा ने झंडी दिखाकर प्रभातफेरी को रवाना किया। सुरक्षा के बीच प्रभातफेरी सुभाष चौक, रेलवे रोड, फारम मुहल्ला, फलमंडी, गल्लामंडी, आजाद चौक, हनुमान चौक, किसान स्कूल होते हुए पूरे नगर का भ्रमण किया। कार्यक्रम में महाराष्ट्र, गुजरात, तमिलनाडु, पश्चिमी बंगाल, बिहार आदि प्रांतों से पहुंचे प्रतिनिधियों को सम्मानित किया गया। अधिवेशन को संबोधित करते हुए विश्वकर्मा महासभा के पदाधिकारियों ने कहा कि सामाजिक एकजुटता से ही शैक्षिक, सामाजिक, राजनैतिक एवं आर्थिक उत्थान संभव है। उन्होंने कहा कि विश्वकर्मा समाज में निर्माण की शक्ति निहित है। इसके बावजूद समाज को उतनी प्रतिष्ठा नहीं मिल सकी, जितनी मिलनी चाहिए थी। उन्होंने कहा कि शिक्षा को अपनाने तथा अपने बच्चों को शिक्षित करने से ही समाज उन्नति के पथ पर अग्रसर होगा।
इस अधिवेशन को राष्ट्रीय अध्यक्ष के अलावा शैलेष विश्वकर्मा, रामप्यारे विश्वकर्मा, गिरिनाथ विश्वकर्मा, एमएम विश्वकर्मा, दिनेश भाई शर्मा, मनोरंजन महाराणा, सुरिंद्रा देवी, रमाकांत विश्वकर्मा आदि ने संबोधित किया। इस दौरान अतिथियों का आयोजक भुवनेश विश्वकर्मा व सुदीप विश्वकर्मा ने आभार ज्ञापित किया।
अधिवेशन में अन्य प्रदेशों से आए विश्वकर्मा समाज के लोग
इस दौरान सपा लोहिया वाहिनी के राष्ट्रीय सचिव चंदन विश्वकर्मा, शिवकुमार विश्वकर्मा, अमित सोनी, मनोज विश्वकर्मा, नत्थू विश्वकर्मा, राकेश शर्मा, संतोष शर्मा, सुनील शर्मा, प्रदीप विश्वकर्मा, रविन्द्रनाथ विश्वकर्मा, संजय विश्वकर्मा समेत भारी संख्या में विश्वकर्मा समाज के लोग मौजूद रहे।