
आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को वितरण किया गया मोबाइल
भाजपा सांसद विजय कुमार दुबे द्वारा वितरण किया गया स्मार्ट मोबाइल फोन
विकासखंड खड्डा के प्रांगण में स्थित मीटिंग हाल में बाल विकास परियोजना खड्डा अंतर्गत आने वाली आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को कुशीनगर भाजपा सांसद विजय कुमार दुबे द्वारा वितरण किया गया मोबाइल।
20 आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को वितरण किया गया मोबाइल
बताते चलें कि वर्तमान सरकार द्वारा आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को सुचारू रूप से कार्य करने तथा समय पर सूचना की लेनदेन के लिए विकासखंड खड्डा के मीटिंग हाल में भाजपा सांसद कुशीनगर विजय कुमार दुबे द्वारा 23 अक्टूबर 2021 दिन शनिवार को स्मार्ट फोन मोबाइल वितरण किया गया।
कुशीनगर सांसद द्वारा बाटा गया स्मार्टफोन मोबाइल
कार्यक्रम में भाजपा से नीलेश मिश्रा, विवेकानंद पाण्डे, प्रदुमन तिवारी, भाजयुमो जिला कार्यसमिति सदस्य कोमल जायसवाल (आर्यन), राजू गुप्ता, आदि के साथ सीडीपीओ खड्डा अब्दुल कयूम, सुपरवाइजर मंजू श्रीवास्तव, संगीता रानी, बासमती, आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों में मीरा कुशवाहा, सविता चौरसिया, माया सिंह, नरगिस बेगम, शोभा जायसवाल, शशि श्रीवास्तव, प्रतिभा राव, माला देवी, शशि राव, उर्मिला देवी आदि मौके पर उपस्थित रहे।