
खड्डा क्षेत्र का गुमशुदा लड़का महाराजगंज के परतावल पुलिस चौकी पर मिला
महाराजगंज पुलिस द्वारा गुमशुदा लड़के को उसके पिता को किया गया सुपुर्द
खड्डा/कुशीनगर
जनपद के कुशीनगर, महाराजगंज, तथ खड्डा क्षेत्र से लेकर आदि आसपास के क्षेत्रों में एक बालक को गुम हो जाने की खबर सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हो रही है जिसमें जिक्र किया गया है कि लड़के की उम्र 10 वर्ष है तथा नाम सागर है और वह खड्डा क्षेत्र का रहने वाला है।
गुमशुदा लड़का साइकिल से जा रहा था अपने मामा के घर
यह पोस्ट सोशल मीडिया के माध्यम से पूरे व्हाट्सएप ग्रुप फेसबुक पर वायरल हुआ है इस संबंध में बता दें कि लड़का अपने मामा के वहां साइकिल से जा रहा था रास्ता भूल जाने के कारण परतावल पुलिस चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक निरज राय द्वारा लड़के को रखा गया है तथा महाराजगंज पुलिस द्वारा लड़के के पिता सतीश जो गोरखपुर में टेंपो चालक है उसको सुपुर्द कर दिया गया है।
सोशल मीडिया के माध्यम से बड़ी तेजी से वायरल हुआ था गुमशुदा लड़के की फोटो
इस संबंध में उप निरीक्षक नीरज राय से संपर्क करने पर बताएं कि आधार के आधार पर लड़का सारंग छपरा पोस्ट सोहरौना का निवासी है महाराजगंज पुलिस द्वारा की गई इस सराहनीय कार्य से जनता पुलिस विभाग को कोटि-कोटि धन्यवाद दे रही है।