
उत्तर प्रदेशकुशीनगर
शौचालय में गिरने से अधेड़ व्यक्ति की मौत, घर के परिजन दुखी
एसके भारती/कुशीनगर
नेबुआ नौरंगिया थानाक्षेत्र के मडार विन्दवलिया गांव के बरई पट्टी टोला निवासी विनोद जायसवाल (52वर्ष) बुधवार को शौचालय में पैर फिसलने जाने से शौचालय में ही गिर कर गिरकर अचेत हो गए।
इलाज के दौरान डॉक्टर ने किया मृत घोषित
विश्वसनीय सूत्रों के अनुसार उनके परिजनों और चचेरे भाई गोविन्द जायसवाल ने गांव के पास में ही स्थित एक प्राइवेट डॉक्टर के पास ले गये। जिसे चिकित्सीय परीक्षण के दौरान मृत्यु घोषित कर दिया गया। उनकी मृत्यु की खबर सुनते ही परिजन दहाड़ मार कर रोने लगे । खबर लिखे जाने तक उनकी दाह संस्कार की तैयारियां की जा रही थी।