उत्तर प्रदेशकुशीनगर

कुशीनगर के स्वास्थ्य विभाग में लाखो रुपये का हुआ घोटाला जांच में उजागर

खड्डा प्राथमिक एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मैं अन्य मदों को लेकर किया गया है बड़ा घोटाला

एसके भारती/कुशीनगर

खड्डा स्थित प्राथमिक एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर लोगों की स्वास्थ्य सेवा के लिए जारी रोगी कल्याण निधि सहित अन्य मदों में लगभग सत्रह लाख रुपये का घोटाला उजागर हुआ है। जांच अधिकारी नेबुआ नौरंगिया चिकित्सा प्रभारी के निरीक्षण में वित्तीय अनियमितता मिलने पर पूर्व में तैनात प्रभारी चिकित्साधिकारी पर मुकदमा दर्ज कराने के लिए सीएमओ और डीएम को अपनी रिपोर्ट भेज दी है। जबकि ये प्रकरण दो महीने से ठंडे बस्ते में था। एमओआईसी की तरफ से पुन: इसकी खोजबीन करने पर ये मामला उभरकर सामने आया है।

स्वास्थ्य सेवा एवं रोगी कल्याण निधि सहित अन्य मदों में किया गया घोटाला

मरीजों की जिंदगी बचाने के लिए आए सरकारी धन के गबन के बाबत 10 सितंबर को 2021 को सीएमओ एवं डीएम को भेजे गए पत्र में नेबुआ नौरंगिया सीएचसी चिकित्साधिकारी डॉ० संतोष गुप्ता की तरफ से 23 अगस्त 2021 को खड्डा पीएचसी एवं सीएचसी के वर्ष 2020-21 की कार्ययोजना का स्थलीय निरीक्षण किया गया।

 जांच निरीक्षण के दौरान हुआ घोटाले का उजागर

निरीक्षण के दौरान पता चला कि जेएसवाई एडमिन में तीन लाख बानबे हजार रुपये खर्च दिखाया गया है, जबकि कही भी एक रुपये तक खर्च नहीं हुआ है। इसी तरह रोगी कल्याण समिति का 13 लाख रुपये का खर्च विभिन्न कार्यों के लिए कागज में दिखाया गया है, लेकिन कोई भी खर्च नहीं किया गया है। न्यू पीएचसी शिवपुर व बरवा रतनपुर के कार्यों में भी घोर अनियमितता बरती गई है। भेजे गए पत्र में जांच अधिकारी डॉ० संतोष गुप्ता ने तत्कालीन चिकित्साधिकारी प्रभारी, ब्लॉक लेखा प्रबंधक खड्डा व ठेकेदार से मिल जुलकर धन का बंदरबांट करने का आरोप लगाया है। डॉ० संतोष गुप्ता ने डीएम व सीएमओ को दिए रिपोर्ट में जांचोपरांत एफआईआर दर्ज कराने की सिफारिश की है।

दोषियों के खिलाफ होगी बड़ी कार्यवाही-सीएमओ

इस संबंध में जांच अधिकारी और नेबुआ नौरंगिया चिकित्साधिकारी डॉ० संतोष गुप्ता का कहना है कि निरीक्षण में वित्तीय अनियमितता मिलने पर जांच कराने व दोषियों पर मुकदमा दर्ज कराने के लिए पत्र भेज दिया गया है।
सीएमओ डॉ० सुरेश पटारिया का कहना है कि इस मामले की जानकारी है। एसीएमओ, डिप्टी सीएमओ और एनएचएम के डीपीएम की टीम बनाकर मौके पर जांच के लिए भेजा जाएगा। इसमें जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button