उत्तर प्रदेशकुशीनगर

पुलिसकर्मी द्वारा पासपोर्ट सत्यापन के लिए घूस मांगने का युवक ने लगाया आरोप

तुर्कपट्टी थाना पर आया था सत्यापन करने हेतु पासपोर्ट

कुशीनगर/एम रिजवी

कुशीनगर जनपद के तुर्कपट्टी थाना पर पासपोर्ट सत्यापन के लिए फाजिलनगर ब्लाक के किशुनदास पट्टी गांव का रहने वाला पीड़ित युवक अभय यादव को 17 मार्च,2022 को थाना पर बुलाया गया था जब युवक अभय यादव अपने तीन दोस्तों के साथ अपने पासपोर्ट सत्यापन के लिए थाना पहुंचा तो उसकी मुलाकात एक पुलिसकर्मी से हुई और युवक ने पुलिसकर्मी से पासपोर्ट सत्यापन के लिए कहा पीड़ित युवक का आरोप है कि पुलिसकर्मी  द्वारा पहले हमें 3-4 घंटे अपने तीनों दोस्तों के साथ बाहर धूप में पासपोर्ट सत्यापन के लिए इंतजार करवाया गया तथा बार-बार पासपोर्ट सत्यापन के लिए कहने पर साथ ही पुलिसकर्मी ने दुर्व्यवहार भी किया। मौके पर मौजूद थाना इंचार्ज से इसकी शिकायत किया गया लेकिन वे क्रोध में आकर हमें बाहर इंतजार करने को कहा। लगभग 3-4 घंटे बाद जब पुलिसकर्मी बाहर आए, तो हमारे तीनों दोस्तों में हमें अकेले आने को कहा और वहां जाने पर पासपोर्ट सत्यापन के लिए इसके खर्च के रुप में 1500 रुपए का मांग किया।

पासपोर्ट सत्यापन में पुलिसकर्मी ने मांगी रिश्वत युवक का आरोप

पीड़ित युवक ने बताया कि उसके पास 1500 खर्च नहीं होने पर पुलिसकर्मी ने हमारे साथ दुर्व्यवहार करते हुए थाने से बाहर चले जाने तथा कल आने को कहा। साथ ही उन्होंने कहा कि यदि कल समय मिलेगा तब ही यह तुम्हारा काम करुंगा और यदि इसमें कुछ ग़लत हो जाएगा तो जिम्मेदारी हमारी नहीं होगी पीड़ित युवक ने बताया कि किसी भी तरह आधार कार्ड प्रतिलिपि पर हस्ताक्षर हुआ और राशन कार्ड प्रतिलिपि पर हस्ताक्षर करते समय अभी सिर्फ पहला नाम लिखे थे जबकि सरनेम लिखने वाले थे तो पुलिसकर्मी ने सरनेम लिखने से मना कर दिया वहीं  थाने में मौके पर मौजूद एक बार फिर इसकी शिकायत तुर्कपट्टी थाना इंचार्ज से किया लेकिन वे एक बार फिर बिना कोई इस पर संज्ञान लिए या आश्वासन दिए हमे डांटते हुए यहां से चले जाने को कहा‌।
पीड़ित युवक ने बताया कि हमने पुलिसकर्मी सुजीत यादव द्वारा मेरे पासपोर्ट सत्यापन के लिए 1500 घूस मांगते वक्त अपने मोबाइल से आडियो रिकॉर्ड कर लिया था। जिसके संदर्भ में आनलाइन आईजीआरएस के माध्यम से कुशीनगर एसपी को इसकी शिकायत भी किया है।

थाना इंचार्ज से शिकायत करने पर नहीं सुनी गई युवक की बात

जिसका संदर्भ/शिकायत संख्या-40018922003952 है।
पीड़ित युवक अभय यादव ने बताया कि आनलाइन आईजीआरएस के माध्यम से कुशीनगर एसपी को तहरीर देने एवं आडियो वायरल होने के बाद भी कुशीनगर प्रशासन आंख बंद करके सोया हुआ है। जबकि 10 दिन हो चुके इस मामले पर अभी तक उस पुलिसकर्मी पर कोई कार्यवाही नहीं हो सका है

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button