
भागीदारी परिवर्तन मोर्चा के प्रत्याशी शफी अहमद को कार्यकर्ताओं ने किया जोरदार स्वागत
भागीदारी परिवर्तन मोर्चा के पक्ष में वोट देने की किया अपील
कसया/कुशीनगर
विधानसभा चुनावको लेकर सभी पार्टियों के प्रत्यासियों और कार्यकर्ताओं ने अपनी अपनी ताकत झोंक दी है बुधवार को कुशीनगर विधानसभा क्षेत्र के गांव अहिरौली राय में भागीदारी परिवर्तन मोर्चा के प्रत्याशी शफी अहमद को सिकन्दर खा के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने जबरदस्त तरीके से स्वागत करते हुए फुल मालाओ से लाद दिया और जमकर नारेबाजी किया सफी अहमद ने क्षेत्र के दर्जनों चौराहों और गांवों में जाकर लोगों से मिलकर समर्थन प्राप्त करते हुए भागीदारी परिवर्तन मोर्चा के पक्ष में वोट देने की अपील किया
लोगों से अपना मत देने का किया अपील
सफी अहमद ने कहा कि इस विधानसभा से मेरा पुराना नाता है जन जन तक पूरे विधानसभा में मेरी पहचान है मै गरीबों की हित में एक से बढ़कर एक कार्य किये है और आजीवन हम कार्यकर्ताओं के लिए जीते हैं और जीते रहेंगे हमारे लिए कार्यकर्ता ही हमारे पूजी है लोगों से मिलकर अपने पक्ष में वोट देने की अपील की क्षेत्र के रामबरचरगहां तमासपुर खड्डा अहिरौली राजा पतया गोबरही बकनहा सहित आधा दर्जन गांवों में जाकर लोगों से मिलकर पार्टी के पक्ष में वोट डालने की अपील की शाहबाज अहमद अरमान खान हाफीज सिद्दिकी इमरान सिद्दिकी नौशेर अंसारी ज़ैद सिद्दिकी तौहिद अली आदि उपस्थित रहे