
कौन दिलाएगा अब न्याय न्यायालय के स्थगन आदेश के बावजूद भी हो रहा निर्माण कार्य
शिकायत पत्र देने के बाद भी पुलिस प्रशासन मौन
कुशीनगर/एम रिजवी
कुशीनगर जनपद के कसया तहसील क्षेत्र अंतर्गत थाना तुर्पपट्टी के ग्राम पंचायत बैरागी पट्टी निवासी अब्दुलाह पुत्र रबुल अंसारी के द्वारा उपजिलाधिकारी न्यायालय कसया कुशीनगर के यहां, मु0धारा 116, उत्तर प्रदेश रा0सं0, 2006 के वादावत वाद दाखिला दिनांक 05,10,2021को किया गया है अब्दुल्लाह का आरोप है कि उपजिलाधिकारी कसया कुशीनगर के न्यायालय के द्वारा विवादित भूमि आराजी नम्बर 125/0.045,व 17/0.047व,656/0.0085 हे0, भूमि पर उपजिलाधिकारी कसया के न्यायालय के द्वारा स्थगन आदेश पारित है
फरियादी ने पुलिस प्रशासन द्वारा मदद नहीं करने का लगाया आरोप
उसके बावजूद भी बिपक्षीगण के द्वारा न्यायालय के आदेश का सरासर उल्लंघन कर रहे हैं और पुलिस प्रशासन मौन है जब कि थाना प्रभारी तुर्पपट्टी व पुलिस अधीक्षक कुशीनगर के समक्ष शिकायतीपत्र देने के बावजूद भी अवैध तरीके से मकान का निर्माण कार्य शुरू है अब्दुल्लाह के कहना है कि मैं एक गरीब आदमी हूं मेरे पास पैसा नहीं है इसलिए पुलिस प्रशासन के द्वारा मेरी मदद नहीं किया जा रहा है।