
सफेद सोने का गोरख खेल प्रशासन नहीं कस पा रही नकेल
छोटी गंडक नदी में चल रहा है अवैध खनन का खेल
कुशीनगर/एम रिजवी
रामकोला थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम खोटही के रामबाग से सटे बहने वाली छोटी गंडक नदी से सफेद सोने का गोरख धंधा फल फूल रहा है इस अवैध खनन पर अंकुश नहीं लग पा रही है पुलिस की नाक के नीचे सफेद बालू के काले कारोबार का खेल चल रहा है पुलिस खनन माफियाओं पर अंकुश लगाने में नाकाम दिख रही है लगातार छोटी गंडक नदी से सफेद बालू के अवैध खनन का सिलसिला चल रहा है। लेकिन प्रशासनिक अमला इस पर नकेल कसने में कामयाब नहीं हो पा रही है रामकोला थाना क्षेत्र के ग्राम सभा खोटही अंतर्गत रामबाग के समीप छोटी गंडक नदी काशी छपरा क्ठबसिया घाट से आए दिन अवैध रूप से बालू खनन का काला कारोबार जारी है। हैरानी की बात यह है कि पुलिस की नाक के नीचे ही गैर-कानूनी काम बेरोक-टोक चल रहा है खनन अधिकारियों को इस मामले की जानकारी ही नहीं है की छोटी गंडक नदी से अवैध बालू खनन हो रहा है। रात के सन्नाटे और अंधेरे में खनन माफिया के आदमी बेखौफ तरीके से सफेद बालू का अवैध खनन कर रहे हैं। नदी के पास कई ट्रैक्टर-ट्रॉली खाली आते हैं
इस खेल में किसका है मेल सवालियन ?
इसके बाद बालू लोड करके चले जाते हैं। इस मनमानी पर लगाम लगती नहीं दिख रही है। पुलिस की इस तरह की रवैया खुद को सवालों के कटघरे में दिखाई पड़ रही है सामने से ही ट्रैक्टर-ट्रॉली और ट्रक गुजरते हैं, लेकिन कोई रोकने वाला नहीं है पुलिस उनसे पूछताछ तक नहीं करती। खनन माफिया इस प्राकृतिक संपदा का दोहन कर मालामाल हो रहे हैं, वहीं प्रशासन उस पर अंकुश लगाने में नाकाम है खनन के इस खेल में माफिया के गुर्गे बेखौफ हैं उन्हें प्रशासन की कोई परवाह ही नहीं है। खनन माफिया के हथियारबंद गुर्गे अवैध खनन करते हैं। पूरी रात बालू से लदे ट्रैक्टर ट्रॉली पुलिस चौकी के पास से गुजरती रहती है इसके बावजूद पुलिस कान में रुई लगाकर बैठी रहती है ऐसे में सवाल उठ रहे हैं कि कहीं इस काले कारोबार में कोई प्रशासनिक मिली-भगत तो नहीं जिससे अवैध खनन माफिया बेखौफ सफेद सोने का गोरख धंधा करने में लगे हुए हैं