
वाटर एटीएम का फीता काटकर किया गया शुभारंभ
कार्यक्रम में लाभार्थियों को प्रधानमंत्री योजना अंतर्गत दिया गया लाभ
खड्डा/कुशीनगर
खड्डा तहसील क्षेत्र अंतर्गत नगर पंचायत छितौनी में 20 अप्रैल 2022 दिन बुधवार को सांसद विजय कुमार दुबे ने पनियहवा, छितौनी खास एवं, छितौनी महिला चिकित्सालय पर वाटर एटीएम का फीता काटकर शुभारंभ कर कार्यक्रम को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित किया साथ ही सांसद ने कार्यक्रम में उज्जवला योजना के तहत 20 महिला लाभार्थियों को मुफ्त उज्जवला गैस कनेक्शन,प्रधानमंत्री आयुष्मान योजना अंतर्गत 20 लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड एवं 80 पात्र परिवार को वरासत प्रमाण पत्र भी वितरित किया
सांसद, विधायक के साथ भाजपा कार्यकर्ता रहे उपस्थित
कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि स्थानीय विधायक विवेकानन्द पाण्डेय,अजय गोविंद राव शिशु आदि ने संबोधित किया।इस दौरान नगर पंचायत की प्रशाशक व उपजिलाधिकारी खड्डा उपमा अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत छितौनी देवेष मिश्रा,वरिष्ठ नेता हियुवा अजय गोविंद राव उर्फ शिशु बाबू,जिलाध्यक्ष प्रधानसघ संतोष मणि त्रिपाठी,मण्डल अध्यक्ष खड्डा चंद्रप्रकाश तिवारी,मनोज पाण्डेय,विजय तुलस्यान, रामानुज मिश्रा,वरिष्ठ लिपिक राजेन्द्र गुप्ता,रामनगीना कुशवाहा,अशोक निषाद,पार्टी, ओम प्रकाश गुप्त, पदाधिकारी गण,कमलेश गुप्ता,जितेंद्र सिंह सफाई नायक जितेन्द्र यादव,रविन्द्र चौहान,अविनाश सिंह, कांगो रमेश चंद गुप्ता, लेखपाल धीरज शुक्ला सहित भाजपा कार्यकर्ता गण व काफी संख्या में स्थानीय जनता उपस्थित रहे।