
मतदान सबसे है जरूरी कार्यक्रम के माध्यम से लोगो को बच्चो ने किया जागरूक
जनता बाल विद्या निकेतन में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का हुआ आयोजन
कुशीनगर
जनपद कुशीनगर के विकास खण्ड रामकोला के खोटाही गाँव मे रामगढ़ में स्थित जनता बाल विद्या निकेतन में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का हुआ आयोजन।
रामकोला क्षेत्र के खोटाही गांव के रामगढ़ टोले पर स्थित जनता बाल विद्या निकेतन में रविवार को मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन हुआ, ।
कार्यक्रम के माध्यम से दिया गया संदेश मतदान सबसे है जरूरी
जनता बाल विद्या निकेतन के प्रधानचार्य अमित श्रीवास्तव ने मंच पर सम्बोधित करते हुए कहा कि सबसे पहले मतदान करना है फिर जलपान करना है, खोटाही गए के पूर्व ग्राम प्रधान सभी को मतदान करने चाहिए, खोटाही चौकी के प्रभारी ने विजय शंकर सिंह ने चुनाव लोकतंत्र का महापर्व है ,यह लोक तंत्र की बुनियाद है, लोगो का मतदान में।सहभागिता ही देश का भविष्य तय करती है , हमे बढ़ चढ़कर इसमें हिस्सा लेना चहिए,।
विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा किया गया सांस्कृतिक कार्यक्रम
विद्यालय के बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये गए जिसमे दहेज प्रथा से लेकर नाटक मंचन भी किये चुनावी सभा के माध्यम से जिसमे बच्चों के माध्यम से दर्शाया गया कि हमे मतदान तो जरूरी है लेकिन उससे पहले हमें जागरूक भी होना है शिक्षा के स्तर से भी और कार्य के तहत भी।विद्यालय प्रांगण में नन्हे मुन्ने बच्चों के साथ उनके अभिवाहक भी बड़ी संख्या में उपस्थित थे। जिसमें कुछ अभिवाहक को माला पहनाकर सम्मानित भी किया गया।
कार्यक्रम में विद्यालय के शिक्षकों के साथ छात्र-छात्राएं रही उपस्थित
कार्यक्रम का संचालन फतेह बहादुर ने व अध्यक्षयता नित्यानन्द श्रीवास्तव ने किया।कार्यक्रम में बड़ी संख्या में बच्चों के साथ उनके अभिवाहक और साथ मे कुछ विद्यालय के प्रबंधक भी उपस्तिथ थे।इस दौरान आलोक श्रीवास्तव ,सुधीर यादव, गौरव पांडेय, पंकज श्रीवास्तव, विशाल , रोशनी, बीडी यादव, ऋषिकेश पाण्डेय, विजय यादव, गोविंद कुशवाहा आदि लोग उपस्थित रहे।