
उत्तर प्रदेश में छठवें चरण का मतदान हुआ संपन्न महिला मतदाताओं ने लिया बढ़ चढ़ कर भाग
अंतिम चरण का मतदान 7 मार्च को होना सुनिश्चित किया गया है
खड्डा कुशीनगर/दयानन्द चौरसिया
कुशीनगर जनपद के खड्डा विधानसभा में भी मतदान के लिए सुबह 7 बजे से लम्बी कतारें लगना शुरू हो गया जिसमें महिलाओं की ज्यादा संख्या देखा गया और बढ़ चढ़ कर मतदान कर प्रदेश में अपनी पसंद की सरकार बनाने हेतु वोट दिया संवाददाता ने जब खड्डा विधानसभा के लगभग अधिकांश बूथों पर कवरेज के दौरान पाया कि सभी बूथों पर प्रदेश तथा प्रदेश के बाहरी प्रशासनों और बीएसएफ के नौजवानों द्वारा कड़ी निगरानी व देखरेख में मतदान सकुशल सम्पन्न कराया जा रहा है कही भी किसी भी तरह का लापरवाही नही देखने को मिला और सभी जगह के निर्वाचन आयोग के अधिकारी बड़े ही सरलता से पोलिंग की संख्या बताएं
प्रदेश में विधानसभाओं का मतदान का छठवां चरण संपन्न हुआ
ग्राम पंचायत शाहपुर नौका टोला में सुबह 7 बजे से 11 बजे तक 594 पोलिंग हो चूका था जिसमें महिलाओं की संख्या 319 थी वहां के मौजूदा ग्रामप्रधान संतोष राय ने बताया कि अभी हमारे ग्रामसभा के कुछ लोग नदीपार में भी रहते हैं जहां से लोग आना शुरू हुए हैं जिससे अभी पोलिंग की संख्या बढ़ती ही जाएगी।
तत्पश्चात 10 मार्च को यह जानकारी प्राप्त हो जाएगी कि प्रदेश में किसकी सरकार बनेगी तथा किस पार्टी का मेहनत सफल रहा
इसी प्रकार ग्रामसभा तुर्कहां, लक्ष्मीपुर पड़रहवा, हनुमानगंज, पकड़ी बृजलाल, सोहरौना बोधीछापर, नौतार जंगल इत्यादि में भी मतदाताओं ने बढ़ चढ़ कर मतदान किया साथ ही ग्रामसभा माघी भगवानपुर में भी मतदाताओं की लम्बी कतारें लगी रही और वहां पर भी 7 बजे से लेकर 2 बजे तक 828 मतदान हो चूका था और एक एक करके मतदाताओं का आवा गमन लगा ही था अब देखना यही है कि आने वाले 10 मार्च को विधानसभा और प्रदेश में किसकी पंचम लहराता है और किसकी सरकार बनती है।