
विद्यालय के छात्र-छात्राओं व शिक्षकों द्वारा चलाई गई मतदाता जागरूकता अभियान
मतदान के लिए लोगों को किया गया जागरूक
कुशीनगर
निर्वाचन आयोग के निर्देश पर शुक्रवार को विकास खण्ड हाटा के पूर्व माध्यमिक विद्यालय अहिरौली राजा के बच्चों और शिक्षकों के द्वारा विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 के लिए तीन मार्च को अधिकाधिक मतदान करने के लिए मतदान जनजागरूकता अभियान चलाया गया।
जनसंपर्क के दौरान मतदान के लिए किया गया जागरूक
इसके तहत गांव के विद्यालय के प्रांगण से शिक्षक बिपिन सिंह के नेतृत्व में जागरूकता रैली निकली गई।रैली गांव के हर टोले और हर गलियों में मतदाताओं को जागरूक किया और सतप्रतिशत वोट करने के लिए जागरूक किया । बिपिन सिंह ने कहा कि लोकतंत्र की मजबूती के लिए अधिकाधिक मतदान जरूरी है।उन्होंने पूरे परिवार के साथ बूथ पर जाकर मतदान करने की अपील की। उन्होंने कहा कि हम इतना अधिक मतदान करें ताकि हमारी भावी पीढ़ी हमपर अभिमान करे। इस दौरान अनिता राय राजीव सिंह अध्या मिश्रा पूनम रितेश सिह प्रबीन पुष्पा देवीआदि मौजूद रहे