
नगर पंचायत चुनाव के दस्तख से क्षेत्र में चेयरमैन पद के संभावित प्रत्याशियों का दौरा
डोर टू डोर संपर्क अभियान जारी
कुशीनगर/एम रिजवी
स्थानी निकाय चुनाव की अप्रैल माह से शुरू होने वाली प्रक्रिया की आहट से नगर पंचायत तमकुहीराज के संभावित चेयरमैन पद के प्रत्याशियों की आंखें खुल गई है अब यह संभावित प्रत्याशी घर-घर घूम कर सब का हाल-चाल पूछना शुरू कर दिया है चुनाव की आहट की सुगबुगाहट से अब इनका रात का नींद भी चैन की नींद नहीं रह गयी है ।नगर पंचायत तमकुही के गांव भटवालिया कोईन्दी गोसाईं पट्टी तमकुही हरिहरपुर में अपने-अपने डोरे डालना शुरू कर दिए हैं लोगों से संपर्क लोगों के बीच में वादे लोगों को रिझाने के लिए हथकंडे अपनाए जा रहे हैं
घरों घरों जाकर प्रत्याशी लोगों को लुभाने का कर रहे हैं कोशिश
अब धीरे-धीरे सुगबुगाहट बढ़ती जा रही है प्रत्याशी भी नए कपड़े सिलवा करके अब मैदान में ताल ठोकने के लिए चल दिए हैं इसी क्रम में कोईन्दी गोसाई पट्टी के निवर्तमान प्रधान आजाद तथा अन्य प्रत्याशी भी अपनी-अपनी जोर आजमाइश में लगे हुए हैं सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार एमएलसी चुनाव के बाद चुनाव आचार संहिता समाप्त होते ही अप्रैल माह से वार्डो का पुनर्गठन मतदाता सूची घर घर जाकर बनाने का कार्य विभाग द्वारा किया जाएगा नगर पंचायत के जागरूक मतदाताओं से भी नगर पंचायत के अधिकारियों ने आग्रह किया है कि जिनका उम्र 18 वर्ष से ऊपर है वह सभी पुरुष महिला अपना अपना नाम मतदाता सूची में जुड़वाने का कार्य उत्साह पूर्वक करें तमकुही राज नगर पंचायत आदर्श नगर पंचायत बनाने की दिशा में अग्रणी भूमिका निभा रहा है।