
उत्तर प्रदेशकुशीनगर
जंगली हिरण को कुत्तों के चंगुल से ग्रामीणों ने बचाया
कुत्तो के दौड़ने से जख्मी हुआ था हिरण
कुशीनगर
कुशीनगर जनपद के खड्डा तहसील क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सभा कुनेली पट्टी के सरेह मे जंगल से भटक कर आए हुए हिरण को कुत्ते द्वारा दौड़ाने की स्थिति में जख्मी हो गया जिसको ग्राम वासियों ने कुत्तों के चंगुल से छुड़ाकर ग्रामसभा लेकर आया और वन क्षेत्र अधिकारी बीके यादव वनरक्षक को फोन करके सूचना दिए जहां सूचना पाकर मौके पर पहुंचे बीके यादव रेंजर अपने मय फोर्स के साथ हिरण को अपने गाड़ी में रख कर इलाज करवा कर मदनपुर जंगल में छुड़वा दिए पूछे जाने पर बीके यादव ने बताया यह पांडा हिरण के नाम से जाने जाते हैं जंगलों से भटक कर के सरेह मे आ जाते है, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि ध्रुव नारायण यादव लल्लू यादव, मुन्ना चौहान, श्री राम चौहान, पप्पू यादव, विभूति चौहान, मुन्ना अंसारी, द हारी अंसारी,सहित तमाम लोगों ने हिरण को वनरक्षक टीम के हवाले किया फोटो