
कोविड से सम्बंधित डाटा एंट्री प्रत्येक दिन करें अपडेट – जिलाधिकारी कुशीनगर
अपर मुख्य चिकित्साधिकारी व उपजिलाधिकारी को मॉनिटरिंग किये जाने का दिया निर्देश
कुशीनगर
जिलाधिकारी एस राजलिंगम ने आज इंटीग्रेटेड कोविड कमांड कंट्रोल सेंटर में कोविड बैठक की अध्यक्षता करते हुये सम्बन्धित को उक्त निर्देश दिए। उन्होंने पोर्टल फीडिंग में अनियमितता पाए जाने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए सम्बन्धित को निर्देशित किया कि प्रत्येक दिन का डाटा अपलोड करते हुए ठीक हुए मरीजों का भी अपडेट डाटा प्रस्तुत किये जायें। इस सम्बंध में जिलाधिकारी ने अपर मुख्य चिकित्साधिकारी व उप जिलाधिकारी को मॉनिटरिंग किये जाने का निर्देश दिए।
बढ़ते संक्रमण के दृष्टिगत गम्भीरता से कार्य करने का दिया निर्देश
संक्रमित मरीजों को समय से दवा उपलब्ध कराने व दूरभाष पर प्रत्येक दिन की जानकारी लिए जाने के सम्बंध में आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए उन्होंने मुख्य चिकित्साधिकारी को आशाओं के माध्यम से मरीजो तंक किट उपलब्ध कराने का निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने सभी उपस्थित अधिकारियों को कोविड के बढ़ते संक्रमण के दृष्टिगत गम्भीरता से कार्य करने का निर्देश देते हुए अनुपस्थितों का वेतन भी बाधित किये जाने का निर्देश दिए। उन्होंने सेम्पलिंग के कार्य मे और गति लाने सहित टीकाकरण से वंचित लोगो का चिन्हीकरण किये जाने, निगरानी समितियों से सम्पर्क स्थापित किये जाने सहित अन्य सभी बिंदुओं पर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। बैठक के अंत मे दिए गए निर्देशों का अनुपालन शत प्रतिशत सुनिश्चित किये जाने का भी निर्देश दिये गए।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अनुज मलिक, अपर पुलिस अधीक्षक रितेश कुमार सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी सुरेश पटारिया, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक एस के वर्मा, उप जिलाधिकारी गोपाल शर्मा, जिला विद्यालय निरीक्षक मनमोहन शर्मा, सहित सभी सम्बन्धित अधिकारी गण एवं कर्मचारी आदि उपस्थित रहे।